Wednesday, September 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. GT vs DC Highlights IPL 2022: गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हराया, दर्ज की लगातार दूसरी जीत

GT vs DC Highlights IPL 2022: गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हराया, दर्ज की लगातार दूसरी जीत

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 10वां मैच आज दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जा रहा है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: April 02, 2022 23:30 IST
GT vs DC Live Score, IPL 2022: गुजरात और...- India TV Hindi
GT vs DC Live Score, IPL 2022: गुजरात और दिल्ली आमने-सामने

आईपीएल के एक अहम मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 14 रनों से हरा दिया। गुजरात की इस सीजन ये लगातार दूसरी जीत है। गुजरात की जीत के हीरो शुभमन गिल और लॉकी फर्ग्यूसन रहे। गिल ने 84 रनों का योगदान दिया वहीं फर्ग्यूसन ने 4 विकेट हासिल किया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 171 रन बनाया था

दोनों ही टीमों ने 15वें सीजन का आगाज जीत से किया था। दिल्ली ने अपने पहले मुकाबले में मुंबई को 4 विकेट से मात दी थी। वहीं, गुजरात ने लखनऊ को 5 विकेट से पटखनी दी थी।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हैं:-

गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (Wk), विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (C), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर सदरंगानी, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण आरोन, मोहम्मद शमी।

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, टिम सीफर्ट, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत (w/c), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।

Gujarat vs Delhi, Live Cricket Score & Updates

 

Live score, GT vs DC IPL 2022 Gujarat vs Delhi 10th Match Live Cricket Score ball by all Commentary GT vs DC Live Match cricket score

Auto Refresh
Refresh
  • 11:06 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    विकेट

    134 के स्कोर पर दिल्ली को लगा सातवां झटका। शार्दुल 2 रन बनाकर राशिद की गेंद पर आउट

  • 11:06 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    विकेट

    134 के स्कोर पर दिल्ली को लगा सातवां झटका। शार्दुल 2 रन बनाकर राशिद की गेंद पर आउट

  • 10:57 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    दिल्ली को छठा झटका

    126 के स्कोर पर दिल्ली को लगा छठा झटका। अक्षर 8 रन बनाकर फर्ग्यूसन की गेंद पर आउट

  • 10:57 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    दिल्ली को लगा बड़ा झटका

    118 के स्कोर पर दिल्ली को लगा पांचवां झटका। पंत 43 रन बनाकर फर्ग्यूसन की गेंद पर आउट

  • 10:42 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    दिल्ली के 100 रन पूरे

    12 ओवर की समाप्ति के बाद दिल्ली का स्कोर 4 विकेट खोकर 100 रन। पावेल 4 और पंत 35 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

  • 10:37 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    विकेट

    95 के स्कोर पर दिल्ली को लगा चौथा झटका। ललित यादव 25 रन बनाकर रन आउट

  • 10:27 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    10 ओवर समाप्त

    10 ओवर की समाप्ति के बाद दिल्ली का स्कोर 3 विकेट खोकर 80 रन। पंत 24 और ललित 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

  • 10:22 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    9 ओवर समाप्त

    9 ओवर की समाप्ति के बाद दिल्ली का स्कोर 3 विकेट खोकर 71 रन। पंत 24 और ललित 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

  • 10:16 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    8 ओवर समाप्त

    8 ओवर की समाप्ति के बाद दिल्ली का स्कोर 3 विकेट खोकर 63 रन।

  • 10:12 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    7 ओवर समाप्त

    7 ओवर की समाप्ति के बाद दिल्ली का स्कोर 3 विकेट खोकर 54 रन। पंत 12 और ललित 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

  • 10:07 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    6 ओवर समाप्त

    6 ओवर की समाप्ति के बाद दिल्ली का स्कोर 3 विकेट खोकर 43 रन। ललित 8 और पंत 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

  • 10:05 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    पृथ्वी शॉ आउट

    32 के स्कोर पर दिल्ली को लगा दूसरा झटका। शॉ 10 रन बनाकर लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर आउट

  • 9:51 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    4 ओवर समाप्त

    4 ओवर की समाप्ति के बाद दिल्ली का स्कोर 1 विकेट खोकर 32 रन। शॉ 10 और मंदीप 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

  • 9:45 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    3 ओवर खत्म

    3 ओवर की समाप्ति के बाद दिल्ली का स्कोर 1 विकेट खोकर 20 रन। मंदीप 10 और शॉ 7 रन बनाकर क्रीज पर

  • 9:35 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    दिल्ली को लगा पहला झटका

    8 के स्कोर पर दिल्ली को लगा पहला झटका। हार्दिक पांड्या ने अपनी पहली गेंद पर टिम सिफर्ट को किया आउट

  • 9:09 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    तेवतिया आउट

    168 के स्कोर पर गुजरात को लगा पांचवां झटका। राहुल तेवतिया 14 रन बनाकर मुस्तफिजुर की गेंद पर आउट

  • 9:07 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    19 ओवर खत्म

    19 ओवर की समाप्ति के बाद गुजरात का स्कोर 4 विकेट खोकर 167 रन।

  • 9:02 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    18 ओवर खत्म

    18 ओवर की समाप्ति के बाद गुजरात का स्कोर 4 विकेट खोकर 155 रन। मिलर 16 और तेवतिया 5 रन बनाकर नाबाद

  • 8:56 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    शुभमन गिल आउट

    145 के स्कोर पर गुजरात को लगा चौथा झटका। शुभमन गिल 46 गेंदों पर 84 रन बनाकर आउट

  • 8:46 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    16 ओवर खत्म

    16 ओवर की समाप्ति के बाद गुजरात का स्कोर 3 विकेट खोकर 136 रन। शुभमन गिल 82 रन बनाकर नाबाद

  • 8:37 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    हार्दिक पांड्या आउट

    109 के स्कोर पर गुजरात को लगा तीसरा झटका। कप्तान पांड्या 31 रन बनाकर खलील का बने शिकार

  • 8:35 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    स्कोर 100 के पार

    शुभमन गिल ने चौका लगा टीम को 100 के पार पहुंचाया। 

  • 8:28 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    ठाकुर रहे महंगे

    शार्दुल ठाकुर का दूसरा ओवर रहा महंगा। 2 चौके समेत खर्च किए 14 रन। गुजरात 12 ओवर बाद- 89/2

  • 8:20 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    गुजरात 10 ओवर बाद- 66/2

    खलील अहमद के दूसरे ओवर से एक चौका समेत आए 8 रन। इसके साथ ही 10 ओवर समाप्त। गुजरात का स्कोर 2 विकेट पर 66 रन। 

  • 8:15 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    9 ओवर समाप्त

    गुजरात ने 9 ओवर की समाप्ति तक 2 विकेट पर 58 रन बना लिए हैं। हार्दिक 7 और शुभमन गिल 33 रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 8:14 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    दूसरा झटका

    7वें ओवर की पहली गेंद पर गुजरात को लगा दूसरा झटका, कुलदीप ने विजय शंकर (13) को भेजा पवेलियन।

  • 7:56 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    छक्का!

    5वें ओवर में गेंदबाजी करने आए अक्षर पटेल और दूसरी गेंद पर शुभमन गिल ने छक्का जड़ दिया। इस ओवर से आए कुल 10 रन। 5 ओवर का खेल समाप्त।

  • 7:49 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    3 ओवर तक गुजरात- 19/1

    3 ओवर के खेल तक गुजरात ने 1 विकेट खोकर 19 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं। शुभमन 10 और विजय शकंर 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

  • 7:41 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    वेड आउट

    पहले ओवर में मुस्तफिजुर रहमान ने दिल्ली को दिलाई पहली सफलता। तीसरी ही गेंद पर मैथ्यू वेड लौटे पवेलियन। 

  • 7:11 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    प्लेइंग इलेवन

    गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (Wk), विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (C), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर सदरंगानी, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण आरोन, मोहम्मद शमी।

    दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, टिम सीफर्ट, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत (w/c), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुस्तफिजुर रहमान

  • 7:09 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    दिल्ली ने जीता टॉस

     नमस्कार, इंडिया टीवी के लाइव क्रिकेट ब्लॉग में आपका स्वागत है। IPL 2022 के 10वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement