Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. Highlights IPL 2022 SRH vs RR: राजस्थान की शानदार शुरुआत, हैदराबाद को 61 रनों से दी शिकस्त

Highlights IPL 2022 SRH vs RR: राजस्थान की शानदार शुरुआत, हैदराबाद को 61 रनों से दी शिकस्त

आईपीएल 2022 में आज सनराइजर्स हैदराबाद को राजस्थान रॉयल्स के हाथों 61 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : March 29, 2022 23:16 IST
टॉस के दौरान सिक्का...
Image Source : TWITTER/ IPL टॉस के दौरान सिक्का उछालते केन विलियम्सन

आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स ने शानदार अंदाज में शुरुआत की है। टूर्नामेंट के पांचवें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने एकतरफा मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रनों से रौंद दिया। 211 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम शुरुआत से ही दबाव में आ गई और उनके बल्लेबाजी का उपरी और मध्यक्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (w/c), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, नाथन कूल्टर-नाइल, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, केन विलियमसन (सी), निकोलस पूरन (डब्ल्यू), एडेन मार्कराम, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक

लाइव स्कोर, IPL 2022 SRH vs RR: हैदराबाद के सामने राजस्थान की चुनौती

Auto Refresh
Refresh
  • 11:04 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    विकेट

    133 के स्कोर पर हैदराबाद को लगा सातवां झटका...सुंदर 40 रन की आतिशी पारी खेलकर आउट

  • 10:53 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    100 रन पूरे

    17 ओवर की समाप्ति के बाद हैदराबाद का स्कोर 6 विकेट खोकर 105 रन।  कुल्टर नाइल के 17 वें ओवर में आए कुल 24 रन

  • 10:46 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    विकेट

    78 के स्कोर पर राजस्थान को लगा छठा झटका...शेपर्ड को चहल ने भेजा पवेलियन

  • 10:36 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    13 ओवर समाप्त

    13 ओवरों की समाप्ति के बाद हैदराबाद का स्कोर 5 विकेट खोकर 55 रन

  • 10:26 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    हैदराबाद की आधी टीम लौटी पवेलियन

    37 के स्कोर पर हैदराबाद को लगा पांचवां झटका... अब्दुल समद को चहल ने भेजा पवेलियन

  • 10:15 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    8 ओवर समाप्त

    8 ओवर की समाप्ति के बाद हैदराबाद का स्कोर 3 विकेट खोकर 28 रन...मार्करम 11 और अभिषेक 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

  • 10:14 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    7 ओवर समाप्त

    7 ओवर की समाप्ति के बाद हैदराबाद का स्कोर 3 विकेट खोकर 21 रन

  • 10:00 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    विकेट

    9 के स्कोर पर हैदराबाद को लगा तीसरा झटका...पूरन बिना खाता खोले बोल्ट की गेंद पर लौटे पवेलियन

  • 9:51 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    दूसरा विकेट गिरा

    7 के स्कोर पर हैदराबाद को लगा दूसरा झटका...राहुल त्रिपाठी बिना खाता खोले लौटे पवेलियन

  • 9:50 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    3 ओवर खत्म

    3 ओवर की समाप्ति के बाद हैदराबाद का स्कोर 1 विकेट खोकर 7 रन

  • 9:43 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    विकेट

    3 के स्कोर पर हैदराबाद को लगा पहला झटका...विलियम्सन 2 रन बनाकर कृष्णा की गेंद पर लौटे पवेलियन

  • 9:17 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    विकेट

    207 के स्कोर पर राजस्थान को लगा पांचवां झटका...हेटमायर 32 रन बनाकर नटराजन का बने शिकार

  • 9:15 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    स्कोर 200 रन के पार

    19 ओवर की समाप्ति के बाद राजस्थान का स्कोर 4 विकेट खोकर 203 रन

  • 9:10 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    18 ओवर समाप्त

    18 ओवरों की समाप्ति के बाद राजस्थान का स्कोर 4 विकेट खोकर 188 रन

  • 8:58 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    संजू सैमसन आउट

    163 के स्कोर पर राजस्थान को लगा चौथा झटका...सैमसन 27 गेंदों पर 55 रन बनाकर लौटे पवेलियन

  • 8:56 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    सैमसन का अर्धशतक

    25 गेंदो पर संजू सैमसन ने अर्धशतक जड़ा...16 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 163/3.

  • 8:50 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    15 ओवर समाप्त

    15 ओवरों की समाप्ति के बाद राजस्थान का स्कोर 3 विकेट खोकर 148 रन...पडिक्कल 41 रन बनाकर उमरान की गेंद पर आउट

  • 8:45 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    14 ओवर समाप्त

    14 ओवरों की समाप्ति के बाद राजस्थान का स्कोर 2 विकेट खोकर 138 रन

  • 8:35 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    12 ओवर समाप्त

    12 ओवर की समाप्ति के बाद राजस्थान का स्कोर 2 विकेट खोकर 114 रन

  • 8:30 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    राजस्थान के 100 रन पूरे

    11 ओवरों की समाप्ति के बाद राजस्थान का स्कोर 2 विकेट खोकर 101 रन...सैमसन 36 और पडिक्कल 4 रन बनाकर नाबाद

  • 8:26 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    10 ओवर समाप्त

    10 ओवरों की समाप्ति के बाद राजस्थान का स्कोर 2 विकेट खोकर 87 रन...सैमसन 23 और पडिक्कल 3 रन बनाकर नाबाद

  • 8:21 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    9 ओवर समाप्त

    9 ओवरों की समाप्ति के बाद राजस्थान का स्कोर 2 विकेट खोकर 78 रन

  • 8:15 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    विकेट

    राजस्थान को 75 के स्कोर पर लगा दूसरा झटका...बटलर 35 रन बनाकर उमरान का बने शिकार

  • 8:14 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    8 ओवर समाप्त

    8 ओवर की समाप्ति के बाद राजस्थान का स्कोर 1 विकेट खोकर 75 रन...सैमसन 15 और बटलर 35 रन बनाकर नाबाद..

  • 8:02 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    विकेट

    58 के स्कोर पर राजस्थान को लगा पहला झटका...यशस्वी जयसवाल 20 रन बनाकर आउट

  • 8:01 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    पावरप्ले खत्म

    6 ओवर की समाप्ति के बाद राजस्थान का स्कोर बिना विकेट खोए 58 रन...यशस्वी 20 और बटलर 33 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

  • 7:57 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    5 ओवर समाप्त

    5 ओवर की समाप्ति के बाद राजस्थान का स्कोर 52/0...यशस्वी और बटलर क्रीज पर मौजूद

  • 7:51 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    4 ओवर खत्म

    4 ओवर की समाप्ति के बाद राजस्थान का स्कोर 34/0...उमरान मलिक के ओवर में पड़े कुल 21 रन

  • 7:45 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    3 ओवर खत्म

    3 ओवर की समाप्ति के बाद राजस्थान का स्कोर बिना विकेट खोए 13 रन...बटलर 5 और यशस्वी 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

  • 7:40 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    दूसरा ओवर खत्म

    दो ओवर की समाप्ति के बाद राजस्थान का स्कोर बिना विकेट खोए 6 रन...जोस बटलर ने 10वीं गेंद पर खोला अपना खाता

  • 7:36 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    पहला ओवर समाप्त

    पहले ओवर की समाप्ति के बाद राजस्थान का स्कोर बिना विकेट खोए 1 रन।

  • 7:34 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    बटलर की जीवनदान

    भुवनेश्वर की नो बॉल पर अब्दुल समद को कैच दे बैठे जोस बटलर। मिला बड़ा जीवनदान

  • 7:32 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    भुवनेश्वर डाल रहे पहला ओवर

    भुवनेश्वर कुमार ने की गेंदबाजी की शुरुआत...राजस्थान की तरफ से बटलर और यशस्वी क्रीज पर

  • 7:29 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    नटराजन खेल रहे अपना 50वां टी20 मैच

    हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन अपने करियर का 50वां टी20 मुकाबला खेल रहे हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement