इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के पहले मुकाबले में केकेआर ने चेन्नई की टीम को आसानी से 6 विकेट से हरा दिया है। जीत के लिए मिले 132 रनों के लक्ष्य को केकेआर ने 9 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। टीम के लिए अजिंक्या रहाणे ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। वहीं चेन्नई के लिए डवेन ब्रावो ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किया। इससे पहले खेलते हुए चेन्नई ने माही के 50 रनों की बदौलत 131 रन बनाया था।
दोनों टीमें आखिरी बार आईपीएल के 14 वें सीजन के फाइनल में एक दूसरे के साथ टकराई थी, जिसमें चेन्नई की टीम ने खिताबी जीत हासिल कर चौथी बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। वहीं केकेआर की टीम उप विजेता रही थी।
प्लेइंग XI-
CSK- रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, तुषार देशपांडे।
KKR- वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन, उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।
Live score Chennai vs Kolkata