Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. Highlights, CSK vs KKR IPL 2022: केकेआर ने लिया बदला, पहले मुकाबले में चेन्नई को दी 6 विकेट से मात

Highlights, CSK vs KKR IPL 2022: केकेआर ने लिया बदला, पहले मुकाबले में चेन्नई को दी 6 विकेट से मात

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने चेन्नई सुपरकिंग्स को आसानी से 6 विकेट से हरा दिया है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: March 26, 2022 23:08 IST
CSK vs KKR Live Score- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM/BCCI CSK vs KKR Live Score

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के पहले मुकाबले में केकेआर ने चेन्नई की टीम को आसानी से 6 विकेट से हरा दिया है। जीत के लिए मिले 132 रनों के लक्ष्य को केकेआर ने 9 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। टीम के लिए अजिंक्या रहाणे ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। वहीं चेन्नई के लिए डवेन ब्रावो ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किया। इससे पहले खेलते हुए चेन्नई ने माही के 50 रनों की बदौलत 131 रन बनाया था।

दोनों टीमें आखिरी बार आईपीएल के 14 वें सीजन के फाइनल में एक दूसरे के साथ टकराई थी, जिसमें चेन्नई की टीम ने खिताबी जीत हासिल कर चौथी बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। वहीं केकेआर की टीम उप विजेता रही थी।

प्लेइंग XI-

CSK- रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, तुषार देशपांडे।

KKR- वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन, उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।

Live score Chennai vs Kolkata 

Live score, CSK vs KKR IPL 2022: सीजन-15 के पहले मुकाबले में चेन्नई और कोलकाता की टक्कर

Auto Refresh
Refresh
  • 10:59 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    18 ओवर समाप्त

    18 ओवरों की समाप्ति के बाद केकेआर का स्कोर 136/4...जीत के लिए महज 6 रन की दरकार

  • 10:57 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    विकेट

    केकेआर को लगा चौथा झटका...बिलिंग्स 25 रन बनाकर आउट

  • 10:53 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    17 ओवर का खेल खत्म

    17 ओवरों की समाप्ति के बाद केकेआर का स्कोर 3 विकेट खोकर 122/3  रन। जीत के लिए महज 10 रनों की दरकार।

  • 10:44 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    15 ओवरों का खेल हुआ समाप्त !

    केकेआर की पारी के 15 ओवरों का खेल समाप्त हो गया है। इस दौरान टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए हैं।

  • 10:42 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    100 रन हुए पूरे !

    केकेआर ने तीन विकेट के नुकसान पर अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं। टीम को 31 गेंद में जीत के लिए 31 रनों की जरुरत है।

  • 10:29 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    मिचेल सेंटनर ने केकेआर को दिया तीसरा झटका, अजिंक्य रहाणे 44 रन बनाकर लौटे पवेलियन।

  • 10:22 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    ड्वेन ब्रावो ने सीएसके को दिलाई दूसरी सफलता, नीतिश राणा 17 गेंद में 21 रन बनाकर लौटे पवेलियन।

     

  • 10:12 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    छक्का !

    नीतिश राणा ने मिचेल सैंटनर की गेंद पर जड़ा शानदार छक्का।

  • 10:02 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    ड्वेन ब्रावो ने चेन्नई सुपर किंग्स को दिलाई पहली सफलता, वेंकटेश अय्यर (16) लौटे पवेलियन। 

  • 9:58 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    केकेआर की तेज शुरुआत !

    सीएसके के द्वारा गिए गए 132 रनों के लक्ष्य के जवाब में केकेआर के ओपनर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और वेंकटेस् अय्यर तूफानी शुरुआत की है।

  • 9:20 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    सीएसके की पारी समाप्त !

    सीएसके ने महेंद्र सिंह धोनी 38 गेंदों में 50 रनों की विस्फोटक पारी की मदद से 5 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए। केकेआर के लिए गेंदबाजी में उमेश यादव ने सबसे अधिक दो विकेट लिए जबकि वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल को एक-एक सफलता मिली। वहीं एक बल्लेबाज रन आउट हुआ। 

  • 9:16 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    छक्का !

    पारी की आखिरी गेंद पर रविंद्र जडेजा ने जड़ा छक्का।

  • 9:16 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    अर्धशतक !

    महेंद्र सिंह धोनी ने 38 गेंद में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल करियर में जड़ा अपना 24वां अर्धशतक।

  • 9:09 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    छक्का !

    महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल के 15वें सीजन में जड़ा पहला छक्का। सीएसके का स्कोर 100 रनोें के पार।

  • 8:52 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    महेंद्र सिंह धोनी के बल्ले से निकला पहला चौका।

  • 8:28 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    सीएसके (61/5) ने गंवाया अपना पांचवा विकेट, शिवम दूबे (3) लौटे पवेलियन।

  • 8:26 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    10 ओवर का खेल हुआ समाप्त !

    सीएसके की पारी के 10 ओवरों का खेल समाप्त हो गया है। इस दौरान टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए हैं जबकि क्रिज पर शिवम दूबे और रविंद्र जडेजा मौजूद हैं।

  • 8:15 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    मुश्किल में सीएसके की टीम, एक रन लेने के प्रयास में रन आउट हुए अंबाटी रायडू।

  • 8:10 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    वरुण चक्रवर्ती की फिरकी में फंसे रॉबिन उथप्पा (28), शेल्डन जैक्सन ने शानदार स्टंपिंग कर केकेआर को दिलाई तीसरी सफलता। CSK 49-/3.

  • 8:07 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    छक्का !

    वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर अंबाटी रायडू ने जड़ा पारी का तीसरा छक्का। 

  • 7:54 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    उमेश यादव ने केकेआर को दिलाई दूसरी सफलता, वोन कॉनवे तीन रन बनाकर लौटे पवेलियन। अंबाटी रायडू क्रिज पर आए नए बल्लेबाज।

  • 7:50 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    छक्का !

    उथप्पा ने जड़ा पारी का दूसरा बेहतरीन छक्का।

  • 7:44 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    छक्का !

    रॉबिन उथप्पा ने जड़ा टूर्नामेंट का पहला छक्का।

  • 7:41 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    रॉबिन उथ्प्पा के बल्ले से निकला सीजन-15 का पहला चौका।

  • 7:34 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    उमेश यादव ने नो बॉल के बाद बेहतरीन वापसी करते हुए सीएसके को दिया पहला झटका। रुतुराज गायकवाड़ को भेजा पवेलियन।

  • 7:32 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    नो बॉल !

    उमेश यादव ने सीजन-15 की शुरुआत नो बॉल से की है। 

  • 7:31 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    सीजन-15 के पहले मुकाबले की हुई शुरआत !

    आईपीएल 2022 के पहले मैच के लिए सीएसके और केकेआर की टीमोंं के खिलाड़ी मैदान पर उतर चुके हैं। केकेआर ने टॉस जीतकर सीएसके को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। सीएसके की तरफ रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ओपनिंग बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं केकेआर के लिए उमेश यादव ने गेंदबाजी में शुरुआत किया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement