Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2022, LG vs LSG: हार्दिक पांड्या ने किया नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने के पीछे की बड़ी वजह का खुलासा

IPL 2022, LG vs LSG: हार्दिक पांड्या ने किया नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने के पीछे की बड़ी वजह का खुलासा

गुजरात टाइटंस ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के अपने पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को 5 विकेट से हराते हुए सीजन का आगाज जीत के साथ किया।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : March 29, 2022 14:33 IST
हार्दिक पांड्या
Image Source : @GUJARAT_TITANS हार्दिक पांड्या

Highlights

  • हार्दिक पांड्या ने नंबर 4 पर खेलते हुए 28 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली।
  • गुजरात को आखिरी ओवर में 11 रन की दरकार थी और मनोहर ने लगातार 2 चौके जड़ टीम की जीत को आसान बना दिया।
  • गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को 5 विकेट से हराया।

गुजरात टाइटंस ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के अपने पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को 5 विकेट से हराते हुए सीजन का आगाज जीत के साथ किया। इस तरह हार्दिक पांड्या भी बतौर कप्तान नई फ्रैंचाइजी के साथ पहली जीत दर्ज करने में सफल रहे। इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने नंबर 4 पर खेलते हुए 28 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का लगाया।

इस जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा, “यह हमारे लिए सीखने के लिहाज से सही मैच था। शमी अपनी सीम पोजीशन के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने हमें शानदार शुरुआत दिलाई। हम किसी भी दिन इस विकेट पर 160 रन बना सकते हैं।"

SRH vs RR, Dream11 Team: आज ये खिलाड़ी कर सकते हैं धमाका, जाने SRH v RR की Dream11 टीम

हार्दिक ने अपनी बैटिंग पॉजिशन को लेकर कहा, " मैं अब ज्यादातर नंबर-4 पर ही बल्लेबाजी करूंगा क्योंकि मैं अपने अनुभव के दम पर दबाव लेना चाहता हूं। इससे बाकी खिलाड़ियों को फ्री होकर खेलने में मदद मिलेगी।"

लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में गुजरात को आखिरी ओवर में 11 रन की दरकार थी और गुजरात के अभिनव मनोहर ने लगातार 2 चौके जड़ टीम की जीत को आसान बना दिया। मनोहर की तारीफ करते हुए कप्तान हार्दिक ने कहा, "मनोहर ऐसे व्यक्ति हैं जो काफी प्रतिभाशाली हैं। वह ऐसा खिलाड़ी है, जिसके बारे में आपको भविष्य में काफी कुछ सुनने को मिलेगा।राहुल तेवतिया भी शानदार थे।"

कप्तान ने अपने आउट होने के तरीके पर कहा, "अगर हम हार गए होते तो कुणाल की गेंद पर आउट होने का मुझे अफसोस होता, लेकिन अब सब बराबर है। उन्होंने मुझे आउट किया और हम मैच जीत गए।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement