इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का आज छठा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों का टूर्नामेंट में यह दूसरा मुकाबला है। पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने जहां सीएसके को हराकर टूर्नामेंट में धमाकेदार शुरुआत की है। वहीं आरसीबी की टीम पंजाब के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में 200 से अधिक रन बनाकर भी हार गई।
ऐसे में केकेआर के खिलाफ आज होने वाले मुकाबले में आरसीबी अपने पिछले मैच की गलतियों को दोहराने से बचेगी। वहीं केकेआर की टीम ने सीएसके के खिलाफ हर विभाग में बेहतर प्रदर्शन किया था। ऐसे में दोनों टीमों के बीच होने वाला यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है, लेकिन उससे पहले आइए जानते हैं केकेआर और आरसीबी के बीच हेड टू हेड का क्या है रिकॉर्ड-
यह भी पढ़ें- IPL 2022, KKR vs RCB Preview: केकेआर ने किया है टूर्मामेंट धमाकेदार शुरुआत, पहली जीत की तलाश में आरसीबी
इंडियन प्रीमियर लीग में खेले गए अब तक 14 सीजन में दोनों ही टीमें एक दूसरे के साथ कुल 30 बार टकराई है। इस दौरान केकेआर की टीम आरसीबी पर भारी पड़ी है। दोनों टीमों के रिकॉर्ड को देखें तो कुल 30 मैचों में से 17 मुकाबलों में केकेआर की टीम ने जीत हासिल की है। वहीं 13 मौकों पर आरसीबी की ने बाजी मारी।
वहीं सीजन 15 में दोनों टीमें डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी के मैदान पर उतरेगी। इस मैदान पर यह पहला मौका होगा जब केकेआर और आरसीबी की टीम ने एक दूसरे से टकरा रही है।
यह भी पढ़ें- रोनाल्डो को मिला विश्व कप जीतने का एक और मौका, पुर्तगाल ने किया क्वालीफाई
इसके अलावा दोनों के बीच पिछले पांच मैचों के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो तीन मैचों में केकेआर ने जीत दर्ज की है जबकि दो बार आरसीबी ने केकेआर को हराया है।