आईपीएल 2022 में आज रोहित शर्मा और केकेआर की टीमें आमने सामने होने जा रही हैं। एक बेहद खास मुकाबले में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीमों में टक्कर होनी है। मुंबई इंडियंस का तो प्लेआफ में जाने का सफर खत्म ही हो गया है, लेकिन केकेआर के लिए अभी कुछ संभावना जरूर हैं। हालंकि ये रास्ता बहुत मुश्किल है। मुंबई इंडियंस अभी प्वाइंट्स टेबल में नंबर दस पर है, वहीं केकेआर नौवें नंबर पर है। प्वाइंट्स टेबल में दो सबसे नीचे की टीमों के बीच आज मुकाबला होना है। मुंबई इंडियंस अभी तक दस में से आठ मैच हार चुकी है और केवल दो में ही जीत मिली है। उधर कोलकाता नाइटराइडर्स 11 में से सात मैच हार चुकी है, यानी इस टीम ने चार मैच ही जीते हैं।
इस बीच मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत लिया है और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यानी केकेआर की टीम को पहले बल्लेबाजी करनी होगी और मुंबई इंडियंस की टीम दिए गए टारगेट का पीछा करेगी। बड़ी खबर ये है कि सूर्य कुमार यादव आज का मैच नहीं खेल रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि सूर्य कुमार यादव घायल हैं। उनकी जगह रमनदीप आज का मैच खेलने जा रहे हैं। वहीं केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि उनकी टीम में काफी बदलाव किए गए हैं। अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, शेल्डन जैक्शन, पैट कमिंस और वरुण चक्रवर्ती आज का मैच खेलेंगे।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन : ईशान किशन (विकेट कीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ
केकेआर की प्लेइंग इलेवन : वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, सुनील नारायण, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), पैट कमिंस, टिम साउदी, वरुण चक्रवर्ती