Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. KKR vs GT : इस प्लेइंग XI के साथ मैदान पर उतर सकती है केकेआर और गुजरात की टीम

KKR vs GT : इस प्लेइंग XI के साथ मैदान पर उतर सकती है केकेआर और गुजरात की टीम

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 35वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस की टीम अपने प्लेइंग इलेव में बदलाव कर सकती है।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: April 23, 2022 14:29 IST
KKR vs GT, KKR vs GT Live score, IPL 2022, IPL Live Score, Ipl score, KKR vs GT 2022, Kolkata Knight- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM/BCCI KKR vs GT

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 35वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस की टीम ने एक मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती है। केकेआर की टीम को पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ करीबी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में कप्तान श्रेयस अय्यर ने चाहेंगे कि वह प्लेइंग इलेवन में कुछ फेरबदल कर टीम के संयोजन को संतुलित करें। हालांकि इसकी उम्मीदें बहुत कम ही दिखती है।

वहीं केकेआर के खिलाफ इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम में नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या की वापसी हो सकती है। पांड्या सीएसके के खिलाफ मुकाबले में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। ऐसे में विजय शंकर को प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा सकता है। इसके अलावा टीम की पूरी यूनिट अपने बेहतरीन लय में नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें- RCB vs SRH, Head to Head: रोमांचक रहा है सनराइजर्स और आरसीबी की टक्कर, जानें इन दोनों टीमों के बीच का रिकॉर्ड

आपको बता दें कि टूर्नामेंट में केकेआर की टीम का यह 8वां मैच होगा। टीम में अब तक कुल 7 मैच खेल चुकी है जिसमें से उसे सिर्फ तीन मुकाबले में जीत मिली है जबकि 4 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

वहीं गुजरात की टीम सीजन-15 में अपने शानदार लय में है। टीम ने अब तक कुल 6 मैच खेले हैं जिसमें से उसने 5 मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं उसे सिर्फ एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में विजय रथ पर सवार गुजरात की चुनौती केकेआर को आसान नहीं रहने वाली है।

यह भी पढ़ें- DC vs RR: अपनी ही टीम पर भड़के दिल्ली के कोच वॉटसन, हार के बाद कही ये बड़ी बात

ऐसे में आइए जानते हैं इस मुकाबले के लिए क्या हो सकता है दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग इलेवन-

केकेआर- वेंकटेश अय्यर, एरोन फिंच, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), सुनील नरेन, पैट कमिंस, शिवम मावी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।

गुजरात टाइटंस- ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement