युवा तेज गेंदबाज आवेश खान का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) जैसे टूर्नामेंट में गेंदबाजों को किसी तरह की राहत मिलने की संभावना नहीं है और दबाव से अच्छी तरह से पार पाना उनके लिये सफलता की कुंजी है। लखनऊ सुपर जायंट्स के इस तेज गेंदबाज ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में 24 रन देकर चार विकेट लिये और अपनी टीम की 12 रन से जीत में अहम भूमिका निभाई।
आवेश ने मैच के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘आईपीएल में गेंदबाज होने के कारण आप पर प्रत्येक मैच में दबाव रहता है और आप उससे कैसे पार पाते हैं यह महत्वपूर्ण है। मैंने कभी नहीं सोचा कि मैं टीम का मुख्य गेंदबाज हूं। मैं हमेशा टीम के लिये विकेट लेने की कोशिश करता हूं।’’
यह भी पढ़ें- IPL 2022: हैदराबाद के खिलाफ मैच जीतकर भी खुश नहीं हैं लखनऊ के कप्तान केएल राहुल, बताई टीम की यह बड़ी कमी
उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैं यह सोचता हूं कि मैं मुख्य गेंदबाज हूं तो मैं स्वयं पर दबाव बनाऊंगा जो कि अनावश्यक है।’’ आवेश ने कहा कि गेंदबाज की मुख्य भूमिका अपनी टीम की तरफ से विकेट लेना है।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि मैंने टीम की जीत में योगदान दिया। पहले मैच में मुझे एक ओवर में 11 रन बचाने का मौका मिला था जो मैं नहीं कर पाया था। आज मैंने विकेट लेने पर ध्यान दिया।’’