Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2022: चहल की हैट्रिक के बाद अमित मिश्रा को लग रहा है अपने इस रिकॉर्ड के टूटने का डर

IPL 2022: चहल की हैट्रिक के बाद अमित मिश्रा को लग रहा है अपने इस रिकॉर्ड के टूटने का डर

IPL 2022 के 30वें मैच में युजवेंद्र चहल न कोलकाता के खिलाफ 5 विकेट लेने का शानदार कारनामा किया। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published : April 19, 2022 17:55 IST
युजवेंद्र चहल
Image Source : IPLT20.COM युजवेंद्र चहल

नई दिल्ली। IPL 2022 के 30वें मैच में युजवेंद्र चहल न कोलकाता के खिलाफ 5 विकेट लेने का शानदार कारनामा किया। इस दौरान उन्होंने अपने IPL करियर की पहली हैट्रिक भी ली। चहल IPL में राजस्थान की ओर से हैट्रिक लेने वाले 5वें गेंदबाज हैं। इस हैट्रिक के बाद अमित मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सर्वाधिक तीन हैट्रिक लेने वाले अमित मिश्रा को लगता है कि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल उनके रिकार्ड को तोड़ सकते हैं जो सोमवार को इस टी20 लीग में हैट्रिक लेने वाले 18वें गेंदबाज बने। चहल ने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मैच में श्रेयस अय्यर, शिवम मावी और पैट कमिन्स को आउट करके हैट्रिक बनायी। यह आईपीएल में 21वां अवसर है जबकि किसी गेंदबाज ने हैट्रिक पूरी की।

लेग स्पिनर मिश्रा ने आईपीएल में तीन जबकि युवराज सिंह ने दो बार हैट्रिक बनायी है। मिश्रा ने ट्वीट किया, ‘‘प्रिय चहल मैं कल के मैच में आपके शानदार प्रदर्शन और हैट्रिक से वास्तव में खुश हूं। आपने साबित कर दिया कि एक अच्छे लेग ब्रेक गेंदबाज के लिये पिच और परिस्थितियां मायने नहीं रखती। उम्मीद है कि आप आईपीएल में तीन हैट्रिक के मेरे रिकार्ड को तोड़ोगे।’’

मिश्रा ने आईपीएल में 2008 (दिल्ली बनाम डेक्कन चार्जर्स), 2011 (किंग्स इलेवन पंजाब बनाम डेक्कन चार्जर्स) और 2013 (सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पुणे वारियर्स) में हैट्रिक बनायी थी। लक्ष्मीपति बालाजी आईपीएल में हैट्रिक पूरी करने वाले पहले गेंदबाज थे। चहल वर्तमान सत्र में हैट्रिक पूरी करने वाले पहले गेंदबाज हैं। उनकी शानदार गेंदबाजी से राजस्थान ने केकेआर को सात रन से हराया। 

(With Bhasha inputs)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement