Highlights
- युजवेंद्र चहल ने 27 विकेट लेकर जीती IPL 2022 की पर्पल कैप
- चहल ने इस सीजन में एक हैट्रिक के साथ फाइव विकेट हॉल भी लिया
- आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिनर बने चहल
भारतीय टीम और राजस्थान रॉयल्स के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की फिरकी का जादू IPL 2022 में देखने को मिला। हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर किए गए चहल ने शानदार वापसी की और 27 विकेट लेकर पर्पल कैप होल्डर भी बने। उन्होंने सीजन में 68 ओवर फेंके और 27 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। आईपीए इतिहास में वह पर्पल कैप जीतने वाले तीसरे स्पिन भी बने। उनसे पहले प्रज्ञान ओझा और इमरान ताहिर ने ऐसा किया था। लेकिन चहल ने एक मामले में उन्हें भी पीछे छोड़ दिया।
आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले स्पिनर बने युजी
दरअसल युजी चहल के नाम इस सीजन में 27 विकेट थे। वहीं प्रज्ञान ओझा ने 2010 में डेक्कन चार्जर्स के लिए 21 विकेट झटके थे। इसके बाद 2019 मेें साउथ अफ्रीका के इमरान ताहिर ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 26 विकेट लिए थे और पर्पल कैप अपने नाम की। यानी युजी अब इस मामले में यानी आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिनर बन गए हैं। जबकि ओवरऑल ड्वेन ब्रावो (2013) और हर्षल पटेल (2021) के नाम एक सीजन में सर्वाधिक 32 विकेट का रिकॉर्ड दर्ज है।
IPL 2022 में कैसा रहा चहल का प्रदर्शन
युजवेंद्र चहल को आईपीएल 2021 के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने रिलीज कर दिया था। फिर 2022 के मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने उनके ऊपर बोली लगा दी। इस सीजन में उन्होंने अपनी टीम के लिए कुल 68 ओवर डाले और 527 रन देते हुए 27 विकेट झटके। इस सीजन में उनके नाम एक हैट्रिक समेत फाइव विकेट हॉल भी शामिल रहा। उन्होंने केकेआर के खिलाफ 40 रन देकर पांच विकेट झटके थे जिसमें हैट्रिक शामिल थी।
युजी के करियर पर एक नजर
युजवेंद्र चहल ने आईपीएल 2022 से पहले कुल 9 सीजन खेल रखे थे। वह इससे पहले आरसीबी और मुंबई इंडियंस का भी हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने 2013 में मुंबई के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था। उनके पास अब तक कुल 131 आईपीएल मुकाबलों का अनुभव है जिसमें उनके नाम 166 विकेट दर्ज हैं। टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो वह भारत के लिए 54 मुकाबलों में 68 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।