Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बुरी खबर, फिर चोटिल हुआ टीम का स्टार खिलाड़ी

IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बुरी खबर, फिर चोटिल हुआ टीम का स्टार खिलाड़ी

आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। पहले टीम शुरुआती दो मैच हारी फिर लगातार पांच जीत मिली। इसके बाद फिर टीम को लगातार दो मैचों में हार मिली है। ऐसे में स्टार खिलाड़ी की इंजरी टीम के लिए चिंता का विषय है।

Edited by: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : May 02, 2022 13:26 IST
वाशिंगटन सुंदर ने...
Image Source : ट्विटर वाशिंगटन सुंदर ने पिछले मैच में गुजरात के खिलाफ ही इंजरी के बाद वापसी की थी, फिर उनके गेंदबाजी वाले हाथ में चोट लगी है

Highlights

  • वाशिंगटन सुंदर आईपीएल 2022 में दोबारा हुए चोटिल
  • चेन्नई के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान लगी चोट
  • अगले मैच में सुंदर का दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना संदिग्ध

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के हेड कोच टॉम मूडी ने खुलासा किया है कि वाशिंगटन सुंदर के उस हाथ में फिर से चोट लग गई है जिससे वह गेंदबाजी करते हैं। उन्होंने बताया, इसी कारण से वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में गेंदबाजी नहीं कर पाए। गौरतलब है कि अपने गेंदबाजी वाले हाथ में चोट के कारण वाशिंगटन ने तीन मैचों में बाहर रहने के बाद गुजरात टाइटन्स के खिलाफ वापसी की थी। 

चेन्नई के खिलाफ रविवार को क्षेत्ररक्षण करते समय फिर से उनके उसी हाथ में चोट लग गई। इससे उनका दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अगले मैच में खेलना भी संदिग्ध माना जा रहा है। वहीं इसी चोट के कारण यह ऑफ स्पिनर सनराइजर्स की चेन्नई के हाथों 13 रन की हार के दौरान गेंदबाजी नहीं कर पाया। वह निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए आए लेकिन केवल दो गेंद का सामना कर पाए और मुकेश चौधरी ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। 

हैदराबाद के हेड कोच टॉम मूडी ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनके उसी हाथ में चोट लगी है जिसमें पहले लगी थी। पहले चोट पूरी तरह से ठीक हो गयी थी लेकिन वह अंग फिर से चोटिल हो गया है। उसमें हालांकि टांके लगाने की जरूरत नहीं है। लेकिन दुर्भाग्य से वह गेंदबाजी करने की स्थिति में नहीं था। इससे वास्तव में हमारी गेंदबाजी प्रभावित हुई क्योंकि वह हमारा महत्वपूर्ण गेंदबाज है।’’ 

चेन्नई के खिलाफ चोट लगने के बाद भी सुंदर बल्लेबाजी करने उतरे और 2 रन पर क्लीन बोल्ड हो गए

Image Source : IPL
चेन्नई के खिलाफ चोट लगने के बाद भी सुंदर बल्लेबाजी करने उतरे और 2 रन पर क्लीन बोल्ड हो गए

टी नटराजन के भी लगी थी चोट!

तेज गेंदबाज टी नटराजन भी चोटिल होने के कारण चेन्नई के खिलाफ मैच के दौरान बीच में मैदान से बाहर रहे। इससे केन विलियमसन को पांचवें गेंदबाज के रूप में एडेन मार्कराम और शशांक सिंह को गेंद सौंपनी पड़ी जिन्होंने मिलकर चार ओवर किए और उनमें 46 रन लुटाए। मूडी ने कहा, ‘‘जब आप अपने प्रमुख गेंदबाज को गंवा देते हो तो यह टीम के लिये बड़ा झटका होता है। चोट के कारण नटराजन भी कुछ समय तक मैदान से बाहर रहा। इस तरह से 14वें-15वें ओवर तक सात ओवर ऐसे रहे जो हमारे प्रमुख गेंदबाजों ने नहीं किए। इससे हमने 20-30 रन अधिक गंवाए।’’

CSK vs SRH : धोनी की कप्तानी में चेन्नई को मिली जीत, SRH को 13 रन से हराया

इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के दोनों सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (99) और डेवोन कॉन्वे (85 नाबाद) ने 182 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। जिसकी बदौलत टीम ने पहले खेलते हुए 2 विकेट पर 202 रन बनाए। 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स की टीम 189 रन बना सकी और 13 रनों से मैच हार गई। हैदराबाद की 9वें मैच में यह चौथी हार थी। पॉइंट्स टेबल में टीम 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बरकरार है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement