Wednesday, December 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2022: पंजाब के खिलाफ 41 रन जड़ कोहली ने वॉर्नर को पछाड़ा, T20 में हासिल किया ये बड़ा मुकाम

IPL 2022: पंजाब के खिलाफ 41 रन जड़ कोहली ने वॉर्नर को पछाड़ा, T20 में हासिल किया ये बड़ा मुकाम

पंजाब के खिलाफ IPL 2022 के तीसरे मैच में RCB को भले ही 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा लेकिन टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : March 28, 2022 13:23 IST
विराट कोहली
Image Source : IPLT20.COM विराट कोहली

Highlights

  • कोहली ने 29 गेंदों में नाबाद 41 रन की पारी में 2 छक्के व एक चौका जड़ा।
  • कोहली T20 क्रिकेट में 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
  • कोहली ने डेविड वॉर्नर को पछाड़ते हुए 5वां स्थान अपने नाम किया।

IPL 2022 के तीसरे मैच में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली। इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में भले ही RCB को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा लेकिन टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दरअसल, सलामी बल्लेबाज अनुज रावत के आउट होने के बाद जब कोहली क्रीज पर आए तो सभी की निगाहें उन्हीं पर टिक गईं क्योंकि RCB की कप्तानी छोड़ने के बाद उनका ये पहला मुकाबला था।

कोहली ने 29 गेंदों में नाबाद 41 रन की पारी में 2 छक्के व एक चौका जड़ा और कप्तान डुप्लेसी के साथ शतकीय साझेदारी की। इस पारी की बदौलत कोहली ने डेविड वार्नर को पीछे छोड़ते हुए T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में 5वें स्थान पर कब्जा जमा लिया। कोहली ने 310 T20 पारियों में अभी तक 10314 रन बनाए हैं, जो किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा अब तक की सर्वाधिक रनों की संख्या है। वहीं, वार्नर 10308 रन के साथ छठे स्थान पर हैं।

PBKS vs RCB, IPL 2022: 'हमारे लिए 2 अंक काफी मायने रखते हैं', जीत के बाद बोले मयंक अग्रवाल

कोहली अब ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवर के कप्तान आरोन फिंच से 130 रन पीछे हैं, जो 10444 रन के साथ सबसे ज्यादा T20 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल (14562 रन) नाम हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर शोएब मलिक (11698 रन) और किरोन पोलार्ड (11430 रन) हैं।

कोहली IPL इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने 208 मैचों में 6324 रन बनाए हैं। कोहली IPL के इतिहास में एक फ्रेंचाइजी के लिए 200 पारियों में बल्लेबाजी करने वाले इकलौते क्रिकेटर भी हैं।

GT vs LSG, IPL 2022 Live Streaming: कब, कहां और कैसे देखें गुजरात vs लखनऊ लाइव मैच

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement