Highlights
- उमरान मलिक ने फेंकी आईपीएल 2022 में सीजन की सबसे तेज गेंद
- सभी 14 लीग मैचों में उमरान मलिक ने फेंकी सबसे तेज गेंद और जीते कुल 14 लाख रुपए
- उमरान मलिक ने 14 मैचों में झटके 22 विकेट
सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को अब भारतीय टीम में भी पहली बार चुना गया है। उनकी टीम भले प्लेऑफ में नहीं पहुंचने से जरूर निराश हो लेकिन उन्हें खुशखबरी टीम इंडिया के टिकट से मिल गई है। इस प्रमुख कारण रहा है उनकी गति और आईपीएल 2022 में उनका प्रदर्शन। उमरान ने इस सीजन में वह कर दिखाया है जो इससे पहले पिछले 15 सालों में कभी भी कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया। जम्मू एक्स्प्रेस नाम से मशहूर हुए उमरान ने सभी 14 मुकाबलों में सबसे तेज गेंद (Fastest Delivery) के लिए मिलने वाला 1 लाख का पुरस्कार जीता।
उमरान मलिक ने IPL 2022 में अपने खेल से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 करोड़ रुपए में रिटेन किया था। आपको बता दें पिछले साल आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में टी नटराजन के कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें मौका मिला। उसी सीजन के 3 मैचों में उन्होंने फ्रेंचाइजी को इस तरह प्रभावित किया कि उन्हें अगले सीजन के लिए केन विलियमसन और अब्दुल समद के साथ रिटेन कर लिया गया।
IPL 2022 के सभी मुकाबलों में उमरान की सबसे तेज गेंद
शॉन टेट का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके उमरान मलिक
आपको बता दें कि उमरान मलिक ने इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सबसे तेज 157 KM/H की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। इस सीजन की यह सबसे तेज और आईपीएल के इतिहास की दूसरी सबसे तेज बॉल थी। आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड शॉन टेट के नाम है। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शॉन टेट ने 157.71 KM/H की रफ्तार से गेंद दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के खिलाफ फेंकी थी। वह 2010 से 2013 तक राजस्थान के लिए आईपीएल में खेले थे।
IPL 2022 में कैसा रहा उमरान मलिक का प्रदर्शन
उमरान मलिक जब आईपीएल 2022 के पहले मुकाबले में मैदान पर उतरे तो उनके पास सिर्फ 3 टी20 या आईपीएल मैचों का अनुभव था। लेकिन जिस तरह से उन्होंने शुरुआत की वह सिर्फ इस बात की ओर इशारा था कि आने वाले समय में यह गेंदबाज शोएब अख्तर, ब्रेट ली जैसे दिग्गजों के क्लब में शामिल होने का दमखम रखता है। उन्होंने इस सीजन 14 मैचों में 49.1 ओवर फेंकते हुए 444 रन दिए और 22 विकेट अपने नाम किए।
IPL 2022 में उमरान मलिक की उपलब्धियां
- 22 विकेट- सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अनकैप्ड भारतीय गेंदबाज
- 157 KM/HR - आईपीएल 15 की सबसे तेज और ओवरऑल IPL की दूसरी सबसे तेज गेंद
- 14 लाख का ईनाम- सभी 14 लीग मैचों में सबसे तेज गेंद के लिए जीता 1 लाख का पुरस्कार
- 141 डॉट बॉल पूरे सीजन में फेंकी
- 19 डॉट बॉल आरसीबी के खिलाफ एक मैच में फेंकी
IPL 2022 PlayOffs में बड़ा बदलाव, सुपर ओवर से हो सकता है फैसला, जानिए नए नियम
उमरान मलिका का सर्वोच्च प्रदर्शन इस सीजन गुजरात टाइटंस के खिलाफ 25 रन देकर पांच विकेट रहा था। ओवरऑल उन्होंने आईपीएल के 17 मैचों में कुल 24 विकेट झटके हैं जिसमें से 22 इस सीजन के हैं। आईपीएल के 15वें सीजन में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अनकैप्ड भारतीय गेंदबाज रहे। लेकिन उसका फल उनको इस तरह मिला की वह जल्द ही अब कैप्ड इंडियन क्रिकेटर कहलाने वाले हैं।