Highlights
- आईपीएल में आज खेला जा रहा है पंजाब किंग्स और केकेआर के बीच मैच
- श्रेयस अय्यर का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला, पंजाब की बल्लेबाजी
- आज के मैच में शिवम मावी और कगिसो रबाडा को भी मिला है मौका
आईपीएल 2022 में आज केकेआर और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो कि इससे पहले भी इस आईपीएल में कप्तान करते आए हैं। इस बीच मैच जब शुरू हुआ तो कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहला ओवर उमेश यादव को दिया। इस वक्त उमेश यादव कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। उमेश यादव ने अपने पहले ही ओवर में पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल को आउट कर दिया। इसके साथ ही उनके इस आईपीएल में कुल पांच विकेट अब तक हो गए हैं। दोनों ही टीमें एक-एक मुकाबला जीतकर आगे बढ़ रही है। केकेआर और पीबीकेएस के बीच अब तक 29 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें केकेआर ने 19 और पंजाब किंग्स ने 10 मुकाबले अपने नाम किए हैं।
उमेश यादव ने पहले ही ओवर में लिया मयंक अग्रवाल का विकेट
मयंक अग्रवाल को आउट करने के साथ ही उमेश यादव ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। उमेश यादव आईपीएल के पावर प्ले में 50 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। उमेश यादव से पहले जहीर खान पावर प्ले में 52 विकेट ले चुके हैं, इसके बाद संदीप शर्मा के भी नाम 52 विकेट हैं। भुवनेशवर कुमार के नाम पावर प्ले में 51 विकेट हैं। अगर उमेश यादव तीन और विकेट पावर प्ले में ले लेते हैं तो वे बाकी जहीर खान को भी पीछे छोड़ देंगे।
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन : अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती।
पंजाब किंग्स टीम की प्लेइंग इलेवन : मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, राज बावा, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा और राहुल चाहर।