Highlights
- 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा IPL 2022 का फाइनल
- शाम 7.30 बजे नहीं शुरू होगा आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला
- आईपीएल 2022 के फाइनल में क्लोजिंग सेरेमनी का भी होगा आयोजन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 15वां सीजन धीरे-धीरे अपने अंजाम तक पहुंच गया है। लीग स्टेज के 66 मुकाबले अभी तक पूरे हो चुके हैं और 4 लीग मैच बाकी हैं। इस सीजन में कुल 70 लीग मैच खेले जा रहे हैं। प्लेऑफ के क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में होंगे। वहीं क्वालीफायर 2 और खिताबी मुकाबले की मेजबानी अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम करेगा। इसी बीच 29 मई को होने वाले फाइनल मुकाबले की टाइमिंग में बदलाव होने की खबरें सामने आ रही हैं।
आपको बता दें की आईपीएल 2022 के सभी लीग मुकाबले मुंबई के वानखेड़े, ब्रेबोर्न, डी वाई पाटिल और पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले जा रहे हैं। पूरे सीजन लगातार मैच की शुरुआत शाम 7.30 बजे हुई है और 7 बजे टॉस होता रहा है। लेकिन 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले खिताबी मुकाबले की टाइमिंग यह नहीं रहेगी क्योंकि इस दिन क्लोजिंग सेरेमनी का भी आयोजन किया जाएगा। ऐसे में खेल के समय को आधे घंटे बढ़ाया गया है।
राज 8 बजे से शुरू होगा लाइव एक्शन
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा। जबकि मैच का टॉस 7.30 बजे किया जाएगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के मोटेरा स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले शाम 6.30 बजे क्लोजिंग सेरेमनी का भी आयोजन किया जाएगा। इस सेरेमनी में कई बॉलीवुड हस्तियां भी शामिल होंगी। यह आयोजन करीब 50 मिनट का होगा। इसी कारण टॉस 30 मिनट देरी से साढ़े 7 बजे किया जाएगा।
5 साल बाद होगा आयोजन
आपको बता दें कि आईपीएल के शुरुआती 10 सीजन यानी 2008 से 2017 तक लगातार ओपनिंग और क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाता था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा तीन साल के लिए गठित की गई सीओए (CoA) के बाद इस आयोजन पर रोक लग गई। इस साल भी ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन नहीं हुआ था लेकिन क्लोजिंग सेरेमनी के आयोजन पर बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल की मीटिंग में फैसला किया गया।