Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2022: गुजरात और पंजाब के मुकाबले में ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

IPL 2022: गुजरात और पंजाब के मुकाबले में ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

आईपीएल 2022 में आज के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में पंजाब ​किंग्स का मुकाबला गुजरात टाइटंस से होगा। पंजाब किंग्स की कप्तानी जहां एक ओर मयंक अग्रवाल के हाथ में होगी, वहीं गुजरात टाइटंस की कमान हार्दिक पांड्या संभालते हुए नजर आएंगे। 

Written by: India TV Sports Desk
Published on: April 08, 2022 12:15 IST
Gujarat Titans team celebrating win over LSG in their first game- India TV Hindi
Image Source : IPL Gujarat Titans team celebrating win over LSG in their first game

आईपीएल 2022 में आज के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में पंजाब ​किंग्स का मुकाबला गुजरात टाइटंस से होगा। पंजाब किंग्स की कप्तानी जहां एक ओर मयंक अग्रवाल के हाथ में होगी, वहीं गुजरात टाइटंस की कमान हार्दिक पांड्या संभालते हुए नजर आएंगे। दोनों टीमों ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है और कोशिश होगी कि इसे आगे भी जारी रखा जाए। पंजाब किंग्स ने इस साल खेले गए अपने तीन में से दो मैच जीते हैं और उसके चार अंक हैं, वहीं गुजरात टाइटंस ने दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है। इस मुकाबले में पंजाब की टीम के सामने टीम सेलेक्शन को लेकर मुश्किलें नजर आ रही है। विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो टीम के साथ जुड़ चुके हैं लेकिन प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह आसानी से बनती हुई नजर नहीं आ रही है। बेयरस्टो को शामिल करने के लिए टीम को राजपक्षे या ओडियोन स्मिथ को बाहर का रास्ता दिखाना होगी जो कि कतई आसान नहीं होने वाला है। वहीं, गुजरात की टीम ने अपने दोनों मुकाबलों मे जीत हासिल की है और टीम अपनी प्लेइंग इलेवन के साथ छेड़खानी नहीं करना चाहेगी। आइये जानते हैं क्या हो सकती है दोनों टीमों की इस मुकाबले में प्लेइंग इलेवन:

गुजरात टाइटंस संभावित XI:

मैथ्यू वेड, शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण आरोन, मोहम्मद शमी।

पंजाब किंग्स संभावित XI:
मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, भानुका राजपक्षे, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement