Tuesday, April 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2022 : इन गेंदबाजों की हुई है जमकर धुनाई, दिल खोलकर दिए रन

IPL 2022 : इन गेंदबाजों की हुई है जमकर धुनाई, दिल खोलकर दिए रन

आईपीएल 2022 में अब तक खेले गए मैचों पर एक नजर डालें तो पता चलता है कि आरसीबी के गेंदबाज मोहम्मद सिराज एक मैच में सबसे ज्यादा खर्चीले साबित हुए हैं। 

Written by: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : April 18, 2022 17:53 IST
Mohammad Siraj
Image Source : IPLT20.COM Mohammad Siraj

Highlights

  • आईपीएल 2022 में कई गेंदबाजों ने दिए हैं 50 से भी ज्यादा रन
  • अब तक खेले गए मैचों में मोहम्मद सिराज रहे सबसे महंगे गेंदबाज
  • मोहम्मद सिराज ने एक मैच के चार ओवर में दे दिए थे 59 रन

 

Most Runs Conceded in ipl 2022 : आईपीएल 2022 के मैच खेले जा रहे हैं। जहां एक और बल्लेबाज कोशिश कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा रन बनाए जाएं, वहीं गेंदबाज कम से कम रन देकर और विकेट लेकर उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि ये टी20 क्रिकेट है और गेंदबाजों की खूब धुनाई भी हो रही है। इस बार कई गेंदबाज ने जमकर रन दिए हैं। कई बार तो ऐसा भी देखने के लिए मिला कि किसी गेंदबाज ने अपने चार ओवर के कोटे में 50 से भी ज्यादा रन दे डाले हैं।

आईपीएल 2022 में अब तक खेले गए मैचों पर एक नजर डालें तो पता चलता है कि आरसीबी के गेंदबाज मोहम्मद सिराज एक मैच में सबसे ज्यादा खर्चीले साबित हुए हैं। उन्होंने 27 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में चार ओवर में 59 रन दे दिए थे, हालांकि इस पिटाई के बीच उन्होंने दो विकेट भी अपने नाम किए थे। ये मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया था। इसके बाद नंबर आता है क्रिस जॉर्डन का। जिन्होंने 17 अप्रैल को खेले गए मैच में अपने चार ओवर भी पूरे नहीं किए। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में  3.5 ओवर में 58 रन दे दिए थे। खास बात ये रही कि वे इस दौरान एक भी विकेट नहीं ले पाए। इस मामले में तीसरे नंबर पर आकाशदीप हैं। उन्होंने 12 अप्रैल को सीएसके ​के खिलाफ खेले गए मैच में चार ओवर में 58 रन खर्च कर दिए थे। साथ ही विकेट लेने में भी नाकाम साबित हुए थे। ये मैच भी डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया था। 

इस साल आईपीएल में एक ही मैच में सबसे ज्यादा रन देने के मामले में चौ​थे नंबर पर डेनियल सैम्स हैं, जिन्होंने 27 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में चार ओवर में 57 रन दे दिए थे। साथ ही विकेट भी नहीं मिला था। इसके बाद पांचवें नंबर पर टाइमल मिल्स हैं। मिल्स ने 16 अप्रैल को एलएसजी के खिलाफ खेले गए मैच में तीन ही ओवर किए और इसमें 54 रन दे दिए थे। उन्हें भी कोई विकेट नहीं मिला था। कोई भी गेंदबाज नहीं चाहेगा कि वो आने वाले मैचों में इससे ज्यादा रन दे, लेकिन पता नहीं कब कौन सा गेंदबाज उसके पीछे पड़ जाए और जमकर धुनाई कर दे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement