Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2022: केएल राहुल को सुनील गावस्कर ने दी खास सलाह, कहा- फिनिशर की भूमिका निभाने की भी है क्षमता

IPL 2022: केएल राहुल को सुनील गावस्कर ने दी खास सलाह, कहा- फिनिशर की भूमिका निभाने की भी है क्षमता

आईपीएल 2022 में शामिल नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को सुनील गावस्कर ने अहम सलाह दी है। गावस्कर ने राहुल को एक फिनिशर की क्षमता रखने वाला बल्लेबाज भी कहा है।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : April 04, 2022 18:23 IST
सुनील गावस्कर और केएल...
Image Source : ट्विटर सुनील गावस्कर और केएल राहुल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को भारत के दिग्गज क्रिकेटर रहे सुनील गावस्कर ने खास सलाह दी है। महान सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर चाहते हैं कि कप्तान राहुल कम से कम 16वें ओवर तक बल्लेबाजी करने का प्रयास करें जिससे उनकी टीम हमेशा बड़ा स्कोर बनाने की दौड़ में बनी रहेगी। 

आपको बता दें कि आईपीएल 2022 के अपने पहले मुकाबले में टीम को गुजरात टाइंटस के खिलाफ पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद लखनऊ की टीम ने चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को छह विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत भी दर्ज की थी। इस मैच में केएल राहुल ने 26 गेंद में 40 रन बनाए थे और उनके साथी ओपनर क्विंटन डिकॉक ने भी अर्धशतक जड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दी थी। 

सुनील गावस्कर ने केएल राहुल को एक खास सलाह देते हुए कहा कि, ‘‘वह सिर्फ ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो पारी का आगाज करके टीम को अच्छी शुरुआत दिलाए। उसके पास सभी शॉट मौजूद हैं जिससे कि वह मैच को खत्म कर सके। इसलिए अगर वह 15वें-16वें ओवर तक खेलता है तो लखनऊ की टीम 200 का स्कोर खड़ा कर सकती है।’’ 

IPL 2022: इस भारतीय तेज गेंदबाज का फैन हुआ इंग्लैंड का ताबड़तोड़ ओपनर, संजू सैमसन के लिए भी कही ये बात

गावस्कर ने यह भी कहा कि राहुल क्रीज पर कितना समय टिकते हैं यह लखनऊ के लिए नतीजे तय करेगा। उन्होंने आगे कहा, ‘‘राहुल किसी भी टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा है। वह पारी का आगाज करता है और उसे बल्लेबाजी के लिए 20 ओवर मिलते हैं। वह तेज गति से रन बनाता है। मुझे लगता है कि उसमें फिनिशर की भूमिका निभाने की भी क्षमता है।’’

गौरतलब है कि केएल राहुल इससे पहले पंजाब किंग्स के कप्तान थे। आईपीएल 2022 के लिए नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स ने प्री ऑक्शन प्रक्रिया में राहुल को अपने साथ जोड़ा था। उनकी टीम मौजूदा समय में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले प्वॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है। टीम के दो अंक हैं और टीम ने एक-एक मैच हारा और जीता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement