Highlights
- आईपीएल 2022 में अब तक दो शतक लगा चुके हैं केएल राहुल
- सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में राहुल नंबर दो पर हैं
- सुनील गावस्कर और केविन पीटरसन हुए केएल राहुल के मुरीद
आईपीएल 2022 में भी केएल राहुल शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। लोकेश राहुल पिछले कई साल से बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं। इससे पहले राहुल पंजाब किंग्स के कप्तान हुआ करते थे, लेकिन इस बार लखनऊ सुपर जाएंट्स ने अपना कप्तान बनाया और टीम ठीकठाक प्रदर्शन भी कर रही है। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप मिलती है। इस कैप की रेस में राहुल भी लगे हैं। वैसे तो इस साल अभी तक सबसे ज्यादा रन जॉस बटलर ने बनाए हैं, लेकिन उनके बाद दूसरे नंबर पर केएल राहुल हैं। वे अभी तक आठ मैचों में 368 रन बना चुके हैं। इसमें दो शतक भी शामिल हैं। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर भी केएल राहुल के फैन हो गए हैं।
केएल राहुल की शैली में कुछ भी बनावटी नहीं
पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने कहा कि आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के इस कप्तान ने यह साबित कर दिया कि तेजी से रन बनाने के लिए आपको नए तरह के शॉट इजात करने की जरूरत नहीं है। स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘क्रिकेट लाइव’ में सुनील गावस्कर ने कहा कि वह शानदार प्रदर्शन कर रहा है। राहुल की बल्लेबाजी के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि उनकी शैली में कुछ भी बनावटी नहीं है। वह जो भी शॉट खेलते हैं वह क्रिकेट का नैसर्गिक शॉट है। भारत के इस पूर्व कप्तान ने कहा, कि राहुल ने अपने इस कौशल से यह साबित किया है कि तेजी से रन बनाने के लिए आपको नये शॉट इजात करने की जरूरत नहीं है। अगर आपके पास शॉट हैं, तो उसका सही चयन करें और उनके सभी शॉट के चयन बेहतरीन रहे हैं।
केविन पीटरसन भी हुए लोकेश राहुल के फैन
उधर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भी कर्नाटक के इस बल्लेबाज की तारीफ की। पीटरसन ने कहा कि राहुल के तरकश में हर तरह के शॉट हैं। वह गेंद को मैदान में किसी भी दिशा में मार सकता है। वह ऐसा बल्लेबाज है जिसे आप टेलीविजन पर कभी भी बल्लेबाजी करते हुए देखना पसंद करेंगे। भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा कि दाएं हाथ का यह बल्लेबाज परिस्थितियों के अनुसार खेलता है। इरफान ने कहा कि लोकेश राहुल ऐसे बल्लेबाज हैं जो स्थिति के अनुसार रन बनाने की गति को बढ़ा या घटा सकते हैं। उनके पास अपनी पारी को अपने अनुसार आगे बढ़ाने की क्षमता और कौशल है। राहुल अच्छी तरह से जानते हैं कि उन्हें कब रन गति को बढ़ाने की जरूरत है।
(Bhasha inputs)