Highlights
- शार्दुल ठाकुर ने कहा कि उनकी नजरें प्रत्येक मैच में प्रभाव छोड़ने पर टिकी हैं
- दिल्ली की टीम अभी अंक तालिका में छठे स्थान पर चल रही है
दिल्ली कैपिटल्स के शार्दुल ठाकुर का मानना है कि टीम में ऑलराउंडरों का होना महत्वपूर्ण है क्योंकि जब विशेषज्ञ एक विभाग में विफल होते हैं तो कई कौशल वाले क्रिकेटरों की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है। दिल्ली की टीम में ठाकुर के अलावा मिशेल मार्श, अक्षर पटेल, ललित यादव और मनदीप सिंह के रूप में कई ऑलराउंडर मौजूद हैं।
ठाकुर ने दिल्ली की टीम की प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हमारी बल्लेबाजी में काफी गहराई है। जितने अधिक ऑलराउंडर होंगे, टी20 में किसी भी टीम के लिए उतना ही बेहतर होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप शीर्ष क्रम में जल्दी विकेट गंवा देते हैं तो छठे, सातवें और आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है। ’’
यह भी पढ़ें- IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स को लगा बड़ा झटका, दीपक चाहर पूरे सीजन से हुए बाहर
मौजूदा आईपीएल में अब तक बल्ले और गेंद से उपयोगी प्रदर्शन करने वाले ठाकुर ने कहा कि उनकी नजरें प्रत्येक मैच में प्रभाव छोड़ने पर टिकी हैं। ठाकुर ने कहा, ‘‘टीम के अंदर का माहौल काफी अच्छा है। टीम में काफी युवा खिलाड़ी हैं और हम सभी मित्र हैं क्योंकि हम पिछले कुछ समय से साथ खेल रहे हैं। मैं प्रत्येक मैच में प्रभाव छोड़ना चाहता हूं और यही कारण है कि मैं काफी ऊर्जा के साथ खेलता हूं।’’
यह भी पढ़ें- CSK vs RCB Head To Head: जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड में चेन्नई और बैंगलोर में से किसका पलड़ा भारी
दिल्ली की टीम अभी अंक तालिका में छठे स्थान पर चल रही है। टीम ने चार में से दो मैच जीते हैं जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
ठाकुर ने कहा, ‘‘टीम सही दिशा में आगे बढ़ रही है और हमारे मुख्य कोच रिकी पोंटिंग हमेशा हमें अपना स्वाभाविक खेल खेलने के लिए बोलते हैं फिर स्थिति भले ही कैसी भी हो। वह हमारा समर्थन करते हैं इसलिए हम हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करते हैं।’’