Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2022: संजू सैमसन ने हार के लिए किसे ठहराया जिम्मेदार, KKR की जीत में चमके रिंकू सिंह ने कहा- 5 साल से था इंतजार

IPL 2022: संजू सैमसन ने हार के लिए किसे ठहराया जिम्मेदार, KKR की जीत में चमके रिंकू सिंह ने कहा- 5 साल से था इंतजार

आईपीएल 2022 के 47वें मुकाबले में केकेआर ने लगातार पांच हार के बाद राजस्थान के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की। कोलकाता के लिए रिंकू सिंह ने नाबाद 23 गेंदों पर 42 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।

Edited by: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published on: May 03, 2022 10:00 IST
संजू सैमसन और रिंकू...- India TV Hindi
Image Source : IPL, TWITTER संजू सैमसन और रिंकू सिंह

Highlights

  • राजस्थान रॉयल्स को केकेआर ने 7 विकेट से हराया
  • केकेआर की जीत में चमके रिंकू सिंह बने मैन ऑफ द मैच
  • संजू सैमसन ने बल्लेबाजों को दी जिम्मेदारी लेने की नसीहत

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 23 गेंद में 42 रन की नाबाद पारी खेल कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से जीत दिलाने वाले बल्लेबाज रिंकू सिंह ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि, वह पांच साल से ऐसे मौके का इंतजार कर रहे थे। केकेआर ने जीत के लिए मिले 153 रन के लक्ष्य को 19.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। वहीं राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने हार के बाद अपने बल्लेबाजों को और जिम्मेदारी लेने की नसीहत दी है।

मैन ऑफ द मैच रिंकू ने पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘अलीगढ़ से कई खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी खेले हैं लेकिन आईपीएल खेलने वाला मैं पहला खिलाड़ी हूं। यह (आईपीएल) दूसरे घरेलू टूर्नामेंटों से काफी अलग है। बड़ा टूर्नामेंट है तो काफी दबाव होता है । मैं पांच साल से ऐसे मौके का इंतजार कर रहा था, लेकिन नियमित मौके नहीं मिल रहे थे। घरेलू टूर्नामेंटों में काफी रन बनाए तो अच्छा करने का आत्मविश्वास था।’’ 

KKR vs RR : कोलकाता ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया, जानिए पूरे मैच का हाल

नितीश राणा के साथ शानदार साझेदारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘हम बस यही बात कर रहे थे कि मैच को आखिर तक ले जाना है।" लगातार पांच हार के बाद जीत का स्वाद चखने वाले केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि, ‘‘हमारे गेंदबाजों ने पावर प्ले में सिर्फ 36 रन दिये और उसके बाद भी शिकंजा कसे रखा। रिंकू सिंह टीम के लिए काफी अहम है। मैंने टीम के अपने साथियों से कह रहा था कि वह धैर्य के साथ खेल रहा है और खुद पर दबाव को हावी नहीं होने दे रहा है। उसने केवल दो-तीन मैच ही खेले हैं। वह वाकई शानदार है।’’

संजू सैमसन ने बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने लगातार दूसरी हार के बाद अपनी ठोस प्रतिक्रिया जाहिर की। मैच के बाद उन्होंने कहा कि,"पिच थोड़ी स्लो थी लेकिन उन्होंने (KKR) शानदार गेंदबाजी की। हमारी जिस तरह की बल्लेबाजी है हमें अंत में और रन बनाने चाहिए थे। हम कुछ 15-20 रन कम बना पाए। गेंदबाजों ने अच्छा किया और हमने आखिरी तक लड़ाई की। बिल्कुल अगला टॉस जीतने पर नजर होगी। हमें गेम को समझना होगा और देखना होगा कि कौन हमारे साथ बैटिंग कर रहा है। गलत समय पर विकेट गंवाने से बचना होगा।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement