Highlights
- IPL 2022 के 58वें मुकाबले में दिल्ली और राजस्थान की भिड़ंत
- सीजन में दूसरी बार भिड़ेंगी दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें
- राजस्थान ने पिछली भिड़ंत में दिल्ली को 15 रनों से हराया था
IPL 2022 के 58वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। यह मुकाबला मुंबई के डॉ. डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी के स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान फिलहाल आईपीएल के इस सीजन की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स 5वें स्थान पर है। लखनऊ ने इस सीजन अब तक 11 मैच खेले हैं। इसमें उसने 7 में जीत हासिल की है और 5 गंवाएं हैं। वहीं दिल्ली ने भी 11 मैच खेले हैं, लेकिन वह सिर्फ 5 मैच जीतने में सफल रही है और 6 में उसे हार झेलनी पड़ी है।
दिल्ली कैपिटल्स को अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 91 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर आई है। इस सीजन में इन दोनों टीमें के बीच यह दूसरी भिड़ंत है। सीजन के 34वें मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी। हालांकि राजस्थान ने यह मैच 15 रनों से जीता था। जोस बटलर ने इस मैच में शतकीय पारी खेली थी।
आइए अब जानते हैं कि आज के मुकाबले में आप अपनी फैंटेसी टीम में किन 11 खिलाड़ियों को शामिल कर सकते हैं। आज हम आपको दो विकल्प देंगे आप दो टीम भी बना सकते हैं और दो में से किसी एक विकल्प की टीम को भी चुन सकते हैं। दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-
Dream 11 टीम नंबर 1
विकेटकीपर- जोस बटलर (कप्तान), संजू सैमसन; बल्लेबाज- डेविड वार्नर, देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ऑलराउंडर- मिचेल मार्श, रविचंद्रन अश्विन (उपकप्तान), अक्षर पटेल; गेंदबाज- युजवेंद्र चहल, एनरिक नॉर्किया, शार्दुल ठाकुर।
Dream 11 टीम नंबर 2
विकेटकीपर: जोस बटलर, संजू सैमसन, ऋषभ पंत; बल्लेबाज: रोवमैन पॉवेल, डेविड वार्नर (कप्तान), यशस्वी जायसवाल; ऑलराउंडर: मिचेल मार्श, रविचंद्रन अश्विन; गेंदबाज: युजवेंद्र चहल (उपकप्तान), एनिरक नॉर्किया, ट्रेंट बोल्ट।
आज के मैच की संभावित प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स (RR): जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, जिमी नीशम/रॉसी वैन डेर डूसेन, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन।
दिल्ली कैपिटल्स (DC): डेविड वार्नर, श्रीकर भारत, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, एनरिक नॉर्किया।