Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2022: रवि शास्त्री ने ऋषभ पंत को दी इस कैरेबियाई खिलाड़ी की तरह खेलने की नसीहत, क्या बोले डैनियल विटोरी?

IPL 2022: रवि शास्त्री ने ऋषभ पंत को दी इस कैरेबियाई खिलाड़ी की तरह खेलने की नसीहत, क्या बोले डैनियल विटोरी?

ऋषभ पंत ने IPL 2022 में अब तक 11 मैचों में 152.71 के स्ट्राइक रेट से 281 रन बनाए हैं, लेकिन वह अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहे हैं।

Edited by: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published on: May 10, 2022 18:56 IST
ऋषभ पंत ने अब तक 11 मैचों...- India TV Hindi
Image Source : IPL ऋषभ पंत ने अब तक 11 मैचों में 152.71 के स्ट्राइक रेट से 281 रन बनाए हैं  

Highlights

  • ऋषभ पंत को रवि शास्त्री ने आंद्रे रसेल की तरह खेलने की सलाह
  • पंत ने IPL 2022 में अब तक 11 मैचों में बनाए हैं 281 रन
  • पंत लगातार अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील करने में हो रहे नाकाम

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाजी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम इंडिया ही नहीं अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए भी कई बार अच्छी शुरुआत के बाद गैरजिम्मेदारा शॉट खेलकर आउट होते देखा गया है। उनकी इस खामी पर भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने उन्हें खास नसीहत दी है और कैरेबियाई खिलाड़ी आंद्रे रसेल की तरह खेलने की सलाह दी है। साथ ही डैनियल विटोरी ने भी पंत की बल्लेबाजी पर बयान दिया है।

भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि ऋषभ पंत को टी20 प्रारूप में आंद्रे रसेल की शैली में बल्लेबाजी करनी चाहिए। उनका मानना है कि पंत को एक बार फ्लो में आने के बाद अपनी शैली नहीं बदलनी चाहिए। बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में अब तक 11 मैचों में 152.71 के स्ट्राइक रेट से 281 रन बनाए हैं, लेकिन वह अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहे हैं। 

रवि शास्त्री की ऋषभ पंत को सलाह

24 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने आक्रामक तेवरों की झलक तो दिखाई है लेकिन वह अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका नहीं निभा पाएं हैं। शास्त्री ने ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो’ से बात करते हुए कहा कि, ‘‘मुझे लगता है कि एक बार जब वह प्रवाह में आ जाता है तो उसे उसमें बदलाव नहीं करना चाहिए। उसे खेल के इस प्रारूप में रसेल की शैली में बल्लेबाजी करनी चाहिए।’’ 

IND vs SA Series : टीम इंडिया में इस खिलाड़ी की हो सकती है वापसी, आईपीएल में खूब बनाए रन

उन्होंने आगे कहा कि, ‘‘आपकी निगाहें जम जाती हैं, आप अच्छी तरह से शॉट मार रहे हो तो ज्यादा मत सोचो। यह मायने नहीं रखता कि गेंदबाज कौन है, यदि आपको करारा शॉट लगाना है तो लगाओ। कौन जानता है कि ऐसा करने से आप लोगों की अपेक्षा से अधिक मैच जितवा सकते हो।’’ शास्त्री का मानना है टी20 क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक रसेल को उनका स्पष्ट रवैया अन्य बल्लेबाजों से अलग करता है। ऐसा रवैया पंत के लिए कारगर साबित होगा, जो आक्रामक पारी खेलने में सक्षम हैं। 

रसेल का रवैया पंत को अपनाना होगा!

शास्त्री ने यह भी कहा कि, ‘‘रसेल का रवैया अपने खेल को लेकर स्पष्ट है। जब वह लय में होता है तो उसे रोकना मुश्किल होता है। कोई उसे नहीं रोक सकता। उसके दिमाग में तब कोई नकारात्मक विचार नहीं आता है। ऋषभ भी इस तरह से बल्लेबाजी करने में सक्षम है और मुझे लगता कि वह इस तरह से सोचता है क्योंकि आप टी20 क्रिकेट में उससे कुछ विशेष पारियां देखोगे। वह अच्छी शुरुआत करता है और फिर इस अंदाज में आउट होता है जो उसे पसंद नहीं है। मेरा मानना है कि जब वह प्रवाह में होता है तो उसे उसमें बदलाव नहीं करना चाहिए।’’ 

IPL 2022: ऐसा पहली बार हुआ है 14-15 सालों में, मुंबई इंडियंस के नाम दर्ज यह शर्मनाक रिकॉर्ड

डैनियल विटोरी ने की पंत की तारीफ

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डैनियल विटोरी ने ऋषभ पंत को लेकर कहा कि जब वह बेखौफ होकर विरोधी गेंदबाजों पर हावी होकर खेलते हैं तो तब अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं। विटोरी ने कहा, ‘‘ऋषभ पंत जब बेखौफ होकर खेलते हैं तो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं। जब वह विरोधी टीम पर हावी होकर खेलता हैं तो हमने उन्हें कई सर्वश्रेष्ठ पारियां खेलते हुए देखा है।’’

(With Bhasha Inputs)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement