Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2022 RCB vs KKR : KKR की पहले बल्लेबाजी, ये है दोनों टीमों की Playing XI

IPL 2022 RCB vs KKR : KKR की पहले बल्लेबाजी, ये है दोनों टीमों की Playing XI

केकेआर की कोशिश होगी कि मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक पर पहुंचा जाए, वहीं आरसीबी की टीम चाहेगी कि अपना खाता खोला जाए।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : March 30, 2022 19:36 IST
Faf Duplesis
Image Source : TWITTER/@IPL Faf Duplesis

आईपीएल 2022 में आज केकेआर और आरसीबी की टीमें आमने सामने हैं। केकेआर अपना पहला मैच जीतने के बाद अब दूसरे मैच में उतर रही है, वहीं आरसीबी को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। केकेआर की कोशिश होगी कि आज  का मैच जीतकर आईपीएल 2022 की प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक पर पहुंचा जाए, वहीं आरसीबी की टीम चाहेगी कि मैच जीतकर अपना खाता खोला जाए। आज के मैच में दोनों कप्तान अपनी अपनी टीम की पहली बार कप्तानी कर रहे हैं। श्रेयस अय्यर हालांकि पहले भी दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन फाफ डुप्लेसी पहली बार आईपीएल में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। 

इस बीच आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीत लिया है और उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। यानी केकेआर की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी और जो भी टारगेट केकेआर की टीम रखेगी, उसका पीछा आरसीबी की टीम करेगी। कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर कहा है कि हम गेंदबाजी करने वाले हैं। पिच समान दिखती है, लेकिन यह थोड़ा कठिन लगता है। आरसीबी ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है, यानी पहले मैच में खेलने वाली टीम ही इस मैच में भी उतर रही है। वहीं केकेआर ने शिवम मावी की जगह टिम साउदी को टीम में मौका दिया है। 

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज। 
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन : अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन (विकेट कीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउथी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती। 

 

Live IPL 2022 RCB vs KKR: जीत की तलाश में आरसीबी

Auto Refresh
Refresh
  • 11:17 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    19 ओवर समाप्त

    19 ओवरों की समाप्ति के बाद आरसीबी का स्कोर 7 विकेट खोकर 122 रन...कार्तिक 4 और हर्षल पटेल 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

  • 11:08 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    विकेट

    111 के स्कोर पर आरसीबी को लगा सातवां झटका...हसरंगा 4 रन बनाकर साउदी की गेंद पर आउट

  • 11:05 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    विकेट

    107 के स्कोर पर बैंगलोर को लगा छठा झटका...रदरफर्ड 28 रन बनाकर आउट

  • 10:55 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    विकेट

    101 के स्कोर पर आरसीबी को लगा पांचवां झटका...शाहबाज 27 रन बनाकर आउट

  • 10:48 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    15 ओवर समाप्त

    15 ओवर की समाप्ति के बाद आरसीबी का स्कोर 4 विकेट खोकर 93 रन...जीत के लिए 30 गेंदों पर 36 रनों की जरूरत

  • 10:41 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    14 ओवर समाप्त

    14 ओवरों की समाप्ति के बाद आरसीबी का स्कोर 4 विकेट खोकर 89 रन...शहबाज 17 और रदरफर्ड 25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

  • 10:28 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    विकेट

    11वें ओवर की आखिरी गेंद पर डेविड विली लौटे पवेलियन...सुनील नारायण का बने शिकार

  • 10:18 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    10 ओवर समाप्त

    10 ओवरों की समाप्ति के बाद आरसीबी का स्कोर 3 विकेट खोकर 59 रन

  • 10:11 PM (IST) Posted by Pankaj Mishra

    50 रन पूरे

    आरसीबी ने अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं, ले​किन यहां तक पहुंचने के लिए तीन विकेट गवां दिए हैं। अब डेविड विली और रदरफर्ड क्रीज पर हैं और शुरुआत में मिले झटकों से टीम को उबारने का प्रयास कर रहे हैं। 

  • 9:54 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    5 ओवर समाप्त

    5 ओवर की समाप्ति के बाद आरसीबी का स्कोर 3 विकेट खोकर 25 रन...विली 1 और रदरफोर्ड 25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

  • 9:50 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    4 ओवर समाप्त

    4 ओवर की समाप्ति के बाद आरसीबी का स्कोर 3 विकेट खोकर 24 रन...विली और रदरफोर्ड क्रीज पर मौजूद

  • 9:44 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    विकेट

    17 के स्कोर पर आरसीबी को लगा तीसरा झटका...कोहली 12 रन बनाकर उमेश की गेंद पर आउट

  • 9:32 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    अनुज रावत आउट

    1 के स्कोर पर आरसीबी को लगा पहला झटका...अनुज रावत बिना खाता खोल उमेश की गेंद पर लौटे पवेलियन

  • 9:30 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    आरसीबी की पारी शुरू

    129 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम...अनुज रावत और फाफ क्रीज पर

  • 9:18 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    केकेआर 128 रन पर ऑलआउट

    128 रनों पर ऑलआउट हुई केकेआर की टीम...उमेश 18 रन बनाकर आकाशदीप की गेंद पर आउट

  • 9:10 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    18 ओवर समाप्त

    18 ओवरों की समाप्ति के बाद केकेआर का स्कोर 9 विकेट खोकर 118 रन...उमेश 8 और वरुण 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

  • 9:06 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    17 ओवर समाप्त

    17 ओवर की समाप्ति के बाद केकेआर का स्कोर 9 विकेट खोकर 110 रन...

  • 9:01 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    16 ओवर समाप्त

    16 ओवरों की समाप्ति के बाद केकेआर का स्कोर 9 विकेट खोकर 104 रन...उमेश 3 और वरुण 1 रन बनाकर क्रीज पर

  • 8:55 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    विकेट

    101 के स्कोर पर केकेआर का नौवां विकेट गिरा...हसरंगा ने साउदी को किया आउट

  • 8:53 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    केकेआर के 100 रन पूरे

    14.1 ओवर की समाप्ति के बाद केकेआर के 100 रन हुए पूरे...

  • 8:49 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    आंद्रे रसल आउट

    99 के स्कोर पर केकेआर को लगा आठवां झटका...रसल 25 रन बनाकर हर्षल की गेंद पर आउट

  • 8:45 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    13 ओवर खत्म

    13 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 7 विकेट खोकर 99 रन...रसल 25 और साउदी बिना खाता खोल क्रीज पर

  • 8:43 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    सैम बिलिंग्स आउट

    83 के स्कोर पर केकेआर का सातवां विकेट गिरा...बिलिंग्स 14 रन बनाकर हर्षल पटेल की गेंद पर आउट

  • 8:33 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    11 ओवर समाप्त

    11 ओवर की समाप्ति के बाद केकेआर का स्कोर 6 विकेट खोकर 83 रन...बिलिंग्स 14 और रसल 10 रन बनाकर नाबाद

  • 8:30 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    10 ओवर समाप्त

    10 ओवर की समाप्ति के बाद केकआर का स्कोर 6 विकेट खोकर 76 रन...बिलिंग्स 13 और रसल 4 रन बनाकर नाबाद

  • 8:23 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    शेल्डन जैक्सन आउट

    67 के स्कोर पर केकेआर को लगा छठा झटका...शेल्डन जैक्सन बिना खाता खोले हसरंगा की गेंद पर हुए आउट

  • 8:22 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    सुनील नारायण आउट

    67 के स्कोर पर केकेआर को लगा पांचवां झटका...सुनील नारायण 12 रन बनाकर हसरंगा की गेंद पर आउट

  • 8:15 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    8 ओवर समाप्त

    8 ओवर समाप्ति के बाद केकेआर का स्कोर 4 विकेट खोकर 58 रन...बिलिंग्स 1 और नारायण 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

  • 8:07 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    विकेट

    46 के स्कोर पर केकेआर को लगा चौथा झटका...कप्तान श्रेयस अय्यर 13 रन बनाकर हसरंगा की गेंद पर लौटे पवेलियन

  • 8:00 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    विकेट

    केकेआर को लगा तीसरा झटका...नीतीश राणा 10 रन बनाकर आकाश दीप की गेंद पर आउट

  • 7:58 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    विकेट

    32 के स्कोर पर केकेआर को लगा दूसरा झटका...रहाणे 9 रन बनाकर सिराज का बने शिकार

  • 7:48 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    4 ओवर समाप्त

    4 ओवर की समाप्ति के बाद केकेआर का स्कोर 1 विकेट खोकर 25 रन

  • 7:46 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    वेंकटेश अय्यर आउट

    14 के स्कोर पर केकेआर को लगा पहला झटका...वेंकटेश अय्यर 10 रन बनाकर आकाश दीप का बने शिकार

  • 7:43 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    3 ओवर समाप्त

    केकेआर के बल्लेबाजों ने की धीमी शुरुआत...वेंकटेश 10 और रहाणे 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

  • 7:39 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    2 ओवर समाप्त

    2 ओवरों की समाप्ति के बाद आरसीबी का स्कोर बिना विकेट खोए 10 रन...वेंकटेश 9 और रहाणे 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

  • 7:34 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    पहला ओवर समाप्त

    पहले ओवर की समाप्ति के बाद आरसीबी का स्कोर बिना विकेट खोए 4 रन।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement