Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2022: सनराइजर्स के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी के बाद Rashid Khan ने कह दी अपनी दिल की बात

IPL 2022: सनराइजर्स के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी के बाद Rashid Khan ने कह दी अपनी दिल की बात

गुजरात को आखिरी ओवर में 22 रन की जरूरत थी। राहुल तेवतिया ने पहली गेंद पर छक्का और दूसरी गेंद पर एक रन लिया। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: April 28, 2022 10:41 IST
Rashid Khan, Rahul Tewatia, Umran malik, Gujarat titans, srh, gt vs srh, hardik pandya, ipl, ipl 202- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM/BCCI सनराइजर्स के खिलाफ आखिरी गेंद पर छक्का जड़ने के बाद जश्न मनाते हुए राशिद खान

Highlights

  • गुजरात टाइटंस के राशिद खान ने सनराइजर्स के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया
  • राशिद खान ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई

आम तौर पर अपनी फिरकी गेंदबाजी से मैच का पासा पलटने वाले अफगानिस्तान के अनुभवी लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर गुजरात टाइटंस (Gujarat titans) को जीत दिलाई और उन्हें खुशी है कि बल्लेबाजी पर की गई मेहनत रंग लाई। गुजरात को आखिरी ओवर में 22 रन की जरूरत थी। राहुल तेवतिया ने पहली गेंद पर छक्का और दूसरी गेंद पर एक रन लिया। 

इसके बाद राशिद ने तीन छक्के जड़े जिसमें आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर ही विजयी रन लिये। 

यह भी पढ़ें- IPL 2022: राशिद खान और राहुल तेवतिया ने GT को SRH पर दिलाई रोमांचक जीत, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची गुजरात

उन्होंने जीत के बाद कहा ,‘‘ बहुत अच्छा लग रहा है। मुझे अपनी बल्लेबाजी पर भरोसा था और फिटनेस पर भी कि मैं मार सकता हूं। मुझे खुशी है कि सनराइजर्स के खिलाफ ऐसा प्रदर्शन किया।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ मैने अपनी बल्लेबाजी पर भरोसा बनाये रखा क्योंकि पिछले दो साल से इस पर मेहनत कर रहा था। जब आखिरी ओवर में 22 रन बनाने थे तो मैने तेवतिया से कहा कि हमारे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज फर्ग्युसन ने आखिरी ओवर में 25 रन दिये थे और अब हमारी बारी है। एक गेंद खाली जाती है तो घबराना नहीं है और मैच फिनिश करना है।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement