Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2022: गुजरात के लिए खेल रहे राशिद खान का छलका दर्द, विकेट नहीं मिलने से हैं परेशान

IPL 2022: गुजरात के लिए खेल रहे राशिद खान का छलका दर्द, विकेट नहीं मिलने से हैं परेशान

राशिद ने मौजूदा सत्र के चार मैच में 6.68 के इनोनॉमी रेट से छह विकेट चटकाए हैं लेकिन बल्लेबाजों ने अफगानिस्तान के इस स्टार स्पिनर का सामना काफी अच्छी तरह किया है। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: April 12, 2022 18:14 IST
IPL 2022, Rashid Khan, Gujarat Titans, Sports, cricket - India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM/BCCI  Rashid Khan

राशिद खान पिछले सालों की तरह असाधारण प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं और गुजरात टाइटंस के इस दिग्गज स्पिनर का मानना है कि इसके पीछे का कारण यह है कि विरोधी बल्लेबाज इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में उनके खिलाफ सतर्क होकर खेल रहे हैं। राशिद ने मौजूदा सत्र के चार मैच में 6.68 के इनोनॉमी रेट से छह विकेट चटकाए हैं लेकिन बल्लेबाजों ने अफगानिस्तान के इस स्टार स्पिनर का सामना काफी अच्छी तरह किया है। 

दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट में सबसे लोकप्रिय लेग स्पिनरों में शामिल 23 साल के राशिद हालांकि इससे हैरान नहीं हैं और उनका कहना है कि वह जल्द ही इसका तोड़ निकाल लेंगे। राशिद ने यहां आनलाइन बातचीत के दौरान कहा, ‘‘प्रतियोगिता में अब तक अपनी गेंदबाजी से मैं खुश हूं। मैं नतीजों पर अधिक ध्यान नहीं देता, यह इस पर निर्भर करता है कि मैं कैसी गेंदबाजी कर रहा हूं। इस समय मैं काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं। विरोधी टीम मेरे खिलाफ उस तरह का जोखिम नहीं ले रहीं जिससे आपको अधिक विकेट मिलती हैं।’’

यह भी पढ़ें- BAN vs SA: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज खालिद अहमद पर गिरी आईसीसी की गाज 

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन जब भी एक गेंदबाज के रूप में पर्याप्त मौके मिलते हैं तो मैं इतना स्मार्ट हूं कि उन्हें आउट कर सकूं। अब तक मैं अपनी गेंदबाजी से खुश हूं।’’ अपनी पुरानी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सोमवार को राशिद ने चार ओवर में 28 रन देकर एक विकेट चटकाया। गुजरात को हालांकि आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा जो तीन जीत के बाद उसकी पहली हार है। आईपीएल में 100 शिकार से एक विकेट दूर राशिद ने कहा कि वह आईपीएल में हमेशा धीमी शुरुआत करते हैं। 

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप आईपीएल के आंकड़ें देखें तो मेरी शुरुआत हमेशा इसी तरह (धीमी) की होती है। पहले चार से पांच मैच में मैं पांच या छह विकेट ही चटकता हूं, 12 या 13 विकेट नहीं। हमेशा ऐसा ही होता है। लेकिन निश्चित तौर पर मैं सुधार के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा। निश्चित तौर पर समय आएगा जब मैं जादुई स्पैल करूंगा। ’’ आईपीएल में 2017 से 2022 तक 80 मैच खेलने वाले राशिद ने कहा कि अब तक उनके लिए अविश्वसनीय यात्रा रही है। 

यह भी पढ़ें- IPL 2022: टी20 फॉर्मेट में ऑलराउंडर्स की भूमिका पर शार्दुल ठाकुर ने दिया बड़ा बयान

उन्होंने कहा, ‘‘अफगानिस्तान से आकर पदार्पण के बाद सभी मुकाबलों में खेलना, यह शानदार है। पांच साल पहले, मैंने आईपीएल में खेलने के बारे में सोचा भी नहीं था। 100 विकेट के करीब पहुंचना, गुजरात का उप कप्तान बनना, यह बड़ी बात है। ’’ सनराइजर्स के खिलाफ हार के बारे में पूछने पर राशिद ने कहा कि उनकी टीम ने 15 से 20 रन कम बनाए। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टाइटंस की टीम ने 163 रन का लक्ष्य दिया लेकिन केन विलियमसन की टीम ने पांच गेंद शेष रहते आसान जीत दर्ज की। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement