Highlights
- जोस बटलर ने आईपीएल 2022 में अब तक 15 मैचों में बनाए 718 रन
- पहले क्वालीफायर में बटलर ने 56 गेंदों पर ठोके 89 रन
- ट्रेंट बोल्ट ने पहले ओवर में बिना खाता खोले साहा को भेजा पवेलियन
IPL 2022 में तीन शतक ठोकने वाले जोस बटलर का बल्ला कुछ दिनों से खामोश जरूर था लेकिन ऑरेंज कैप उनसे फिर भी नहीं छिन पाई। बड़े खिलाड़ी पर बड़े मैचों में नजर होती है इसलिए सीजन के पहले क्वालीफायर में हर किसी की नजरें बटलर पर थीं। नजरें दुनिया की थीं तो प्रेशर होना भी लाजिमी था, इसलिए शुरुआत धीमी रही। पहली 38 गेंदों पर उन्होंने सिर्फ 39 रन बनाए। इसके बाद इस बड़े खिलाड़ी का बल्ला गरजा तो पूरे मैदान पर उन्हीं के नाम की गूंज थी। अगली 18 गेंदों पर जोस ने 50 रन ठोक डाले और इसी के साथ सीजन में 700 रनों का आंकड़ भी पार कर लिया।
जोस बटलर के नाम अब 15 मैचों की 15 पारियों में 718 रन दर्ज हो गए हैं। ऑरेंज कैप की रेस में दूर-दूर तक कोई उनके नजदीक नहीं है। दूसरे स्थान पर मौजूद केएल राहुल ने 537 रन बनाए हैं। वहीं यह उनका व्यक्तिगत रूप से भी आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक स्कोर है। उन्होंने इससे पहले राजस्थान के लिए ही 2018 के सीजन में 548 रन बनाए थे। साथ ही सातवीं बार आईपीएल के एक सीजन में किसी खिलाड़ी ने 700 से अधिक रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान बटलर ने अपने टी20 क्रिकेट में 8000 रन भी पूरे किए।
IPL में 7वीं बार किसी प्लेयर ने बनाए 700+ रन
- 973: विराट कोहली (2016)
- 848: डेविड वार्नर (2016)
- 735: केन विलियमसन (2018)
- 733: क्रिस गेल (2012)
- 733: माइक हसी (2013)
- 718: जोस बटलर (2022)*
- 708: क्रिस गेल (2013)
ट्रेंट बोल्ट ने भी किया कमाल
न्यूजीलैंड के स्टार पेसर ट्रेंट बोल्ट को अक्सर पहले ओवर में विकेट निकालने के लिए जाना जाता है। इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने कई मौकों पर ऐसा किया है। वहीं आईपीएल में भी बोल्ट अक्सर ऐसा करते नजर आते हैं। क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात के खिलाफ उन्होंने एक बार फिर से ऐसा किया और अच्छी लय में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को दूसरी गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। 15वीं बार उन्होंने आईपीएल मैच के पहले ओवर में विकेट झटका।
IPL मैच के पहले ओवर में सर्वाधिक विकेट
- 20 - भुवनेश्वर कुमार
- 15 - ट्रेंट बोल्ट, प्रवीण कुमार
- 13 - संदीप शर्मा
- 12 - जहीर खान