Sunday, October 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2022 Points Table : एक मैच जीतकर ये टीम पहुंची नंबर एक पर, जानिए बाकी टीमों का हाल

IPL 2022 Points Table : एक मैच जीतकर ये टीम पहुंची नंबर एक पर, जानिए बाकी टीमों का हाल

आईपीएल 2022 की प्वाइंट्स टेबल में भी बदलाव देखने के लिए मिल रहे हैं। दस टीमें में से पांच ने अपना खाता खोल लिया है।

Reported by: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published on: March 30, 2022 17:15 IST
Sanju Samson- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@IPL Sanju Samson

IPL 2022 Ank Talika : आईपीएल 2022 में अब एक राउंड पूरा हो गया है। सभी दस टीमों ने अपने पहला मैच खेल लिया है और अब दूसरे राउंड की बारी है। इसके साथ ही आईपीएल 2022 की प्वाइंट्स टेबल में भी बदलाव देखने के लिए मिल रहे हैं। आईपीएल 2022 की दस टीमें में से पांच ने अपना खाता खोल लिया है और पांच टीमों को अपना खाता खेलना बाकी है। पांच टीमें एक एक मैच जीत चुकी हैं, इसके बाद भी एक टीम है, जो सभी को पीछे छोड़कर नंबर एक की कुर्सी पर काबिज हो गई है। वे है संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम। 

राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने अपने पहले मैच में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को बुरी तरह से हराया। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 210 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसमें कप्तान संजू सैमसन के 55 रन और देवदत्त पडिक्कल के 41 रन शामिल हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जब बल्लेबाजी के लिए उतरी तो लगातार उनके विकेट गिरते रहे। पूरी टीम 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 149 रन ही बना सकी और 61 रन से मैच हार गई। राजस्थान रॉयल्स की ओर से युजवेंद्र चहल ने 22 रन देरक तीन विकेट अपने नाम किए। 

आईपीएल 2022 की ताजा प्वाइंट्स टेबल
राजस्थान रॉयल्स की ये जीत इतनी बड़ी थी कि अं​क तालिका में ये टीम नंबर एक पर पहुंच गई है। राजस्थान रॉयल्स ने एक मैच जीता है, लेकिन बड़ी जीत के कारण अब इस टीम का नेट रनरेट 3.050 हो गया है, जो सबसे ज्यादा है। इसके बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम है, जिसके पास दो अंक हैं और उनका नेट रनरेट 0.914 है। आईपीएल 2022 की प्वाइंट्स टेबल में  नंबर तीन पर पंजाब किंग्स की टीम है, जिसने एक मैच जीता है और उसका नेट रन रेट 0.697 है। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर की टीम केकेआर है, उसने भी एक ही मैच जीता है और उसका नेट रनरेट 0.639 है। वहीं जो टीमें अपने अपने पहले मैच हार गई हैं, उसमें भी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सबसे नीचे पहुंच गई है, क्योंकि उनका नेट रनरेट काफी कम हो गया है। अब अगर एसआरएच की टीम को आगे बढ़ना है तो उन्हें जीत ही नहीं, बल्कि बड़ी जीत की दरकार होगी। 

आईपीएल 2022 की प्वाइंट्स टेबल
टीम : अंक : नेट रनरेट
राजस्थान रॉयल्स : 2 : 3.050
दिल्ली कैपिटल्स : 2 : 0.914
पंजाब किंग्स : 2 : 0.697
केकेआर : 2 : 0.639
गुजरात टाइटंस : 2 : 0.286
एलएसजी : 0 : -0.286
सीएसके : 0 : -0.639
आरसीबी : 0 : -0.697
मुंबई इंडियंस : 0 : -0.914
सनराइजर्स हैदराबाद : 0 : -3.050

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement