Highlights
- 22 मई तक खेले जाएंगे आईपीएल 2022 लीग स्टेज के मैच
- कोलकाता और अहमदाबाद में हो सकता है प्लेऑफ का आयोजन
- 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी खिताबी भिड़ंत!
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन के लीग स्टेज का पूरा कार्यक्रम पहले ही जारी कर दिया गया था। लेकिन प्लेऑफ और फाइनल की तारीखों व वेन्यू पर ऐलान बाकी है। ऐसे में स्पोर्ट्स स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक प्लेऑफ और फाइनल मैचों के लिए दो वेन्यू पर फैसला लिया जा चुका है। इसके अनुसार कोलकाता और अहमदाबाद में अंतिम चरण के मुकाबले खेले जाएंगे।
हालांकि, जल्द ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भी इसकी घोषणा कर देगा। लेकिन कुछ सूत्रों ने इसकी जानकारी पहले ही दे दी है। सूत्रों के मुताबिक,"अभी तक टूर्नामेंट काफी ठीक तरह से चल रहा है। जिस कारण बोर्ड को पूरा विश्वास है कि प्लेऑफ को दो शहरों में आयोजित किया जा सकता है। दो शहरों के बीच सफर करने से बायो-बबल को भी आसानी से बरकरार रखा जा सकता है।"
कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में क्वालीफायर 1 व एलिमिनेटर और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्वालीफायर 2 व फाइनल का आयोजन किया जा सकता है। गौरतलब है कि इस बार लीग स्टेज में कुल 70 मुकाबले खेले जाएंगे। सभी 10 टीमें 14-14 मैच खेलेंगी। लीग स्टेज का समापन 22 मई को होगा। इसके बाद प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे। 29 मई को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा लेकिन अभी वेन्यू पर मुहर लगना बाकी है। रिपोर्ट्स के अनुसार 22 मई के बाद टॉप चार टीमें कोलकाता और अहमदाबाद की उड़ान भरेंगी।
IPL 2022: शिवम दुबे-रॉबिन उथप्पा ने 165 रन की साझेदारी में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
पुरानी रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कहा जा रहा था कि, लखनऊ में नॉकआउट राउंड के कम से कम दो मैच खेले जा सकते हैं। इस साल लखनऊ की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स भी पहली बार टूर्नामेंट में जुड़ी है। बीसीसीआई के सूत्रों ने इस बात को कंफर्म किया है कि ऐसा विचार था लेकिन कई बातों को ध्यान में रखते हुए कोलकाता और अहमदाबाद को चुना गया है।
महिला टी20 चैलेंज के वेन्यू पर भी जल्द होगा फैसला
बीसीसीआई जल्द ही महिला टी20 चैलेंज की तारीखों और वेन्यू पर भी फैसला ले सकता है। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार मई के तीसरे हफ्ते में इसे आयोजित किया जाना है और पुणे को वेन्यू के तौर पर चुना गया था। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल और बीसीसीआई के अधिकारी आगामी दिनों में कभी भी इस पर अंतिम फैसला ले सकते हैं। पिछले साल की तरह भारतीय खिलाड़ियों के साथ विदेशी खिलाड़ी भी इस लीग में हिस्सा ले सकती हैं।