Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2022: पीटरसन ने बांधे बटलर की तारीफों के पुल, बताया कब तक जारी रहेगी शानदार फॉर्म

IPL 2022: पीटरसन ने बांधे बटलर की तारीफों के पुल, बताया कब तक जारी रहेगी शानदार फॉर्म

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर की सराहना करते हुए कहा कि इस टी20 लीग में उनका शानदार प्रदर्शन जारी रहेगा।

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: April 26, 2022 15:36 IST
जॉस बटलर- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM जॉस बटलर

मुंबई। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में अब तक बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर की सराहना करते हुए कहा कि इस टी20 लीग में उनका शानदार प्रदर्शन जारी रहेगा क्योंकि वह ‘बेजोड़’ फॉर्म में हैं। इंग्लैंड के बल्लेबाज बटलर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और अब तक सात मैच में मुंबई इंडियन्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तीन शतक जड़ चुके हैं। पीटरसन ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ पर कहा, ‘‘हमारे पास विशेषण और अतिशयोक्ति कम पड़ रही हैं। इस तरह की पारियों से ही आईपीएल शानदार हुआ है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दर्शकों को यह पसंद है, हमें यह पसंद है, स्टूडियो में सभी लोगों को यह पसंद है। मेरे कहने का मतलब है कि उसने कुछ ऐसे शॉट खेले जो आपको देखने को नहीं मिलेंगे। आप इस तरह के शॉट का अभ्यास नहीं कर सकते।’’ इंग्लैंड के इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘यह शॉट या तो आपके पास होंगे या फिर नहीं होंगे। वह बेहद प्रतिभावान खिलाड़ी है और बेजोड़ फॉर्म में है। जब वह इस तरह बल्लेबाजी करता है तो आप सिर्फ इतना बोल पाते हो कि वह कितना शानदार है। वह समय लेता है और फिर फायदा उठाता है।’’ 

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बटलर ने 65 गेंद में 116 रन की पारी के दौरान नौ छक्के और इतने ही चौके मारे जिससे राजस्थान रॉयल्स ने दो विकेट पर 222 रन बनाए। पीटरसन ने कहा, ‘‘जोस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की (पिछले मैच में)। मुझे यकीन है कि वह ऐसी बल्लेबाजी जारी रखेगा क्योंकि जब आप टूर्नामेंट में इस तरह की फॉर्म में होते हो तो आप बल्लेबाजी करते चले जाते हो, विशेषकर जब विकेट अच्छे होते हैं तब।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मुझे नहीं लगता कि वह अपनी बल्लेबाजी का तरीका बदलेगा।’’ 

(Reported By Bhasha)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement