Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2022 : 8 करोड़ के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती पड़े भारी, टीम से बाहर

IPL 2022 : 8 करोड़ के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती पड़े भारी, टीम से बाहर

वरुण चक्रवर्ती केकेआर के उन खिलाड़ियों में शुमार हैं, जिन्हें टीम ने अपने साथ रिटेन किया था। 

Written by: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published on: April 28, 2022 20:37 IST
Varun Chakraborty- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM Varun Chakraborty

Highlights

  • आईपीएल 2022 के आज के मैच में वरुण चक्रवर्ती को नहीं मिली जगह
  • वरुण चक्रतर्वी इस साल अभी तक आठ मैचों में ले पाए हैं आठ विकेट
  • वरुण चक्रवर्ती को केकेआर ने आठ करोड़ रुपये में किया था रिटेन

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज केकेआर (KKR) की टीम एक बहुत अहम मुकाबले के लिए मैदान में उतरी है। कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) अब तक इस साल आठ मैच खेल चुकी है, लेकिन उसमें से टीम को केवल तीन ही मैचों में जीत मिली है। टीम इस वक्त प्वाइंट्स टेबल (IPL 2022) में आठवें पायदान पर है। आज के मैच में केकेआर में तीन बदलाव किए गए हैं। शिवम मावी (Shivam Mavi), ​वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakraborty) और सैम ​विलिंग्स (Sam Willings) आज का मैच नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह एरॉन फिंच (Aaron Finch), ​​हिमांशु राणा (Himanshu Rana) और इंद्रजीत ( Baba Indrajit) को मौका दिया गया है। सबसे ज्यादा आश्चर्य जिस बदलाव को लेकर हुआ, वो हैं वरुण चक्रवर्ती। वरुण चक्रवर्ती को मिस्ट्री स्पिनर कहा जाता है, लेकिन इस साल वरुण चक्रवर्ती की एक न चली। 

वरुण चक्रवर्ती केकेआर के उन खिलाड़ियों में शुमार हैं, जिन्हें टीम ने अपने साथ रिटेन किया था। लेकिन इस बार उनकी मिस्ट्री गेंदें कमाल नहीं कर सकीं। वे लगातार पिटते रहे और विकेट भी नहीं ले पाए। अब तक के उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अपनी टीम के लिए आठ मैच खेले, लेकिन विकेट उनके नाम केवल चार ही रहे। हर टीम के खिलाफ उनकी खूब पिटाई हुई। वरुण चक्रवर्ती को टीम इंडिया में भी खेलने का मौका मिला था, वे टी20 विश्व कप 2021 में भी खेले थे, लेकिन तब भी वे अपनी छाप छोड़ने में कामयाब नहीं हो पाए थे। इसके बाद भी केकेआर की टीम उन पर भरोसा जताती रही, लेकिन वे खरे नहीं उतर सके। केकेआर ने बहुत उम्मीदों के साथ उन्हें आठ करोड़ रुपये में रिटेन किया था। यानी इस हिसाब से देखें तो वरुण चक्रवर्ती ने जो विकेट लिए हैं, दो करोड़ रुपये का एक विकेट पड़ा जो काफी महंगा साबित हो रहा है। देखना होगा कि बाकी बचे हुए मैचों में उन्हें खेलने का मौका मिलता है कि नहीं। 

 

दिल्ली कैपिटल्स टीम : पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), मिशेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, रोवमैन पॉवेल, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान और चेतन सकारिया।

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम : एरोन फिंच, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, वेंकटेश अय्यर, बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, उमेश यादव, टिम साउदी और हर्षित राणा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement