Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2022: सीजन-15 में मुंबई इंडियंस की पहली पर जीत ईशान किशन ने पूरी टीम को दिया यह बड़ा संदेश

IPL 2022: सीजन-15 में मुंबई इंडियंस की पहली पर जीत ईशान किशन ने पूरी टीम को दिया यह बड़ा संदेश

मैच में टॉस हारने के बाद राजस्थान की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला था और उसने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 6 विकेट गंवाकर 158 रन का स्कोर खड़ा किया था।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : May 01, 2022 10:41 IST
IPL 2022, Mumbai Indians, season-15, Ishan Kishan, ishan kishan mumbai indians, sports, cricket, MI
Image Source : IPLT20.COM/BCCI राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान ईशान किशन

Highlights

  • ईशान किशन ने कहा कि उनकी टीम के लिये यह कठिन दौर है और इसमें सभी खिलाड़ियों को साथ खड़े रहने की जरूरत है
  • राजस्थान के खिलाफ मुंबई इंडियंस की टीम ने पारी में तीन गेंद शेष रहते ही पांच विकेट पर 161 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया

आईपीएल में लगातार आठ हार के बाद राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज करने वाली मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने कहा कि उनकी टीम के लिये यह कठिन दौर है और इसमें सभी खिलाड़ियों को साथ खड़े रहने की जरूरत है। मैच में टॉस हारने के बाद राजस्थान की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला था और उसने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 6 विकेट गंवाकर 158 रन का स्कोर खड़ा किया था।

इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम ने पारी में तीन गेंद शेष रहते ही पांच विकेट पर 161 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

यह भी पढ़ें- IPL 2022 : रविंद्र जडेजा ने क्यों छोड़ी CSK की कप्तानी, जानिए इनसाइड स्टोरी

 

मैच बाद ईशान किशन ने कहा ,‘‘ हमारे लिए यह आसान समय नहीं है लेकिन हमें एक दूसरे का साथ देना है। अपनी तैयारियों पर फोकस करना है। मुझे खुशी है कि आज हम जीत सके।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ क्रिकेट में यह सब होता रहता है। आप विकेट गंवाते हैं, रन बनाते हैं लेकिन आज सभी बल्लेबाज फिनिशर की भूमिका निभाने के जज्बे के साथ उतरे थे। उम्मीद है कि आने वाले समय में हम और मैच जीतेंगे।’’ 

यह भी पढ़ें- IPL 2022 Breaking : रविंद्र जडेजा ने छोड़ी CSK की कप्तानी, धोनी फिर बने कप्तान

 

आपको बता दें कि पांच बार की यह चैंपियन टीम आईपीएल के 15 वें सीजन के प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है। ऐसे में टीम की कोशिश होगी कि टूर्नामेंट में उसके जितने मैच बचे हैं उसमें बेहतर प्रदर्शन कर अगले सीजन की तैयारियों को मजबूत करें।

इनपुट- भाषा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement