आईपीएल 2022 में एमएस धोनी पहली बार कप्तानी कर रहे हैं। धोनी के कप्तान बनते ही लगता है कि सीएसके की टीम फार्म में आ गई है और जो रुतुराज गायकवाड़ लगातार अपने उस तरह का खेल नहीं दिखा पा रहे थे, उन्होंने आज धमाकेदार बल्लेबाजी की। रुतुराज गायकवाड़ आज डेवोन कॉन्वे के साथ ओपनिंग के लिए उतरे और आते ही ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी शुरू कर दी। इस आईपीएल में अभी तक पांच शतक लगे हैं। तीन शतक राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर ने ठोके और दो शतक एलएसजी के कप्तान और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने लगाए हैं। आज ऐसा लग रहा था कि आईपीएल के इस सीजन का छठा शतक लग जाएगा, लेकिन रुतुराज गायकवाड़ 99 रन बनाकर आउट हो गए।
आज के मैच में रुतुराज गायकवाड़ ने 57 गेंद पर 99 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने छह छक्के और छह चौके लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 173 से भी ज्यादा का रहा। रुतुराज गायकवाड़ के आउट होते ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि आज नंबर तीन पर कौन आएगा। पूरा स्टेडियम माही औ धोनी धोनी की आवाज गूंज उठा, जब खुद नंबर तीन पर धोनी बल्लेबाजी करने आए। आईपीएल में साल 2017 के बाद पहली बार ऐसा हुआ कि धोनी नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे। हालांकि ये नंबर तीन उन्हें रास नहीं आया, वे जल्दी ही आउट होकर चले गए। धोनी और रुतुराज गायकवाड़ को टी नटराजन ने ही आउट किया। धोनी ने आउट होने से पहले सात गेंद पर आठ रन बनाए। उन्होंने इस दौरान एक ही चौका लगाया।