Highlights
- धोनी ने जडेजा के कप्तानी छोड़ने पर बताई पूरी इनसाइड स्टोरी
- आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स को मिली तीसरी जीत
- धोनी ने जीत के साथ किया सीजन में अपनी कप्तानी का आगाज
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के शुरू होने से पहले एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़कर रविंद्र जडेजा को अपना उत्तराधिकारी चुना था। लेकिन चीजें अनुकूल नहीं रहीं और 8 मैचों में 6 हार के बाद जडेजा ने वापस कप्तानी धोनी को सौंप दी। कप्तानी दोबारा मिलने के बाद कैप्टन कूल ने जीत से आगाज किया और सनराइजर्स हैदराबाद को सीएसके ने 13 रनों से मात दी। इस मैच में जीत के बाद धोनी ने खुद जडेजा के कप्तानी छोड़ने का कारण बताया।
महेंद्र सिंह धोनी ने हैदराबाद पर जीत के बाद कहा कि,"उन्होंने कुछ अलग नहीं किया क्योंकि कप्तान बदलने से बदलाव जरूरी नहीं होते। हमारा स्कोर अच्छा था और गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। खासकर सातवें से 14वें ओवर के बीच स्पिनरों का प्रदर्शन बहुत अच्छा था जो जीत की कुंजी साबित हुआ ।’’ इस मैच में चेन्नई ने पहले खेलते हुए 202 रन 2 विकेट खोकर बनाए थे। जवाब में हैदराबाद की टीम 189 रन ही बना पाई थी।
रविंद्र जडेजा के कप्तानी छोड़ने का कारण
रविंद्र जडेजा के कप्तानी छोड़ने के सवाल पर धोनी ने कहा ,‘‘जडेजा को पिछले सत्र में ही पता था कि वह इस सत्र में कप्तान होगा। पहले दो मैचों में मैने उसका काम किया लेकिन बाद में उसे कप्तान के तौर पर फैसले लेने को कहा । मैने उससे कहा कि अब वह कप्तान है और उसे फैसले लेने होंगे और उनकी जिम्मेदारी भी । कप्तान बनने के बाद अपेक्षायें बहुत बढ जाती है जिससे खिलाड़ी के प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है । यही उसके साथ हुआ। उसकी तैयारी पर असर पड़ा और बल्ले और गेंद से वह पहले की तरह खेल नहीं पा रहा था।’’
विलियमसन ने भी दी यह प्रतिक्रिया
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने हार के बाद कहा कि,"उनकी टीम को प्रतिकूल परिस्थितियों में भी अच्छे प्रदर्शन का शऊर सीखना होगा। चेन्नई ने दो विकेट पर 202 रन बनाए थे जिसके जवाब में सनराइजर्स 13 रन पीछे रह गए । विलियमसन ने कहा ,‘‘ 200 रन का लक्ष्य हासिल करना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहता है। उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। हमें विषम हालात में अच्छा खेलना सीखना होगा।’’
गौरतलब है कि चेन्नई की 9वें मैच में यह तीसरी जीत थी और अब टीम के 6 अंक हो गए हैं। हालांकि, पॉइंट्स टेबल में अभी भी टीम 9वें स्थान पर ही है। दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद को 9वें मैच में चौथी हार झेलनी पड़ी है। इस टीम ने शुरुआती दो मैच हारने के बाद लगातार पांच मैच जीते थे। लेकिन अब टीम को फिर लगातार दो हार झेलनी पड़ गई हैं। अंक तालिका में टीम 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।
(With Bhasha Inputs)