Highlights
- आईपीएल 2022 में पहली बार कप्तानी करने उतरे एमएस धोनी
- रविंद्र जडेजा ने छोड़ दी है सीएसके की कप्तान, धोनी फिर बने
- एसआरएच के खिलाफ मैच में सीएसके ने टीम में किए दो बदलाव
MS Dhoni CSK : आईपीएल की चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपरकिंग्स यानी सीएसके के कप्तान एक बार फिर एमएस धोनी बन गए हैं। धोनी पहले सीजन से लगातार सीएसके के कप्तान रहे हैं, लेकिन इस बार का आईपीएल शुरू होने से ठीक पहले उन्होंने खुद ही कप्तानी छोड़ दी थी, इसके बाद रविंद्र जडेजा को नया कप्तान बनाया गया। हालांकि रविंद्र जडेजा की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। आईपीएल 2022 के शुरुआती मैचों में टीम को लगातार हार मिली। हालांकि इसके बाद टीम ने दो मैच जीते और आईपीएल 2022 की प्वाइंट्स टेबल में खाता तो खोल लिया, लेकिन टीम का प्रदर्शन उस दर्जे का नहीं था, जिसके लिए चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम जानी और पहचानी जाती है।
आईपीएल 2022 में रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकबला होना था, लेकिन इससे ठीक एक दिन पहले यानी शनिवार शाम को अचानक एक ब्रेकिंग न्यूज आई, खबर ये थी कि रविंद्र जडेजा ने एक सीएसके की कप्तानी छोड़ दी है और एमएस धोनी एक बार फिर सीएसके की कप्तानी करेंगे। इस खबर ने धोनी के फैंस में खुशी की लहर तो दौड़ गई, लेकिन सभी इससे आश्चर्य में भी पड़ गए। इसके बाद आज यानी रविवार को एमएस धोनी एक बार फिर सीएसके कप्तान के तौर पर मैदान में उतरे। जब धोनी टॉस के लिए मैदान में उतरे तो उन्होंने बड़ी बात कही। एमएस धोनी ने कहा कि आप मुझे पीली जर्सी में जरूर देखेंगे। पीली जर्सी ये हो या फिर कोई और, वो अलग कहानी है। उन्होंने ये भी कहा कि अभी जो स्थिति चल रही है, उसे समझना होगा। हमने बहुत सारे कैच इस साल छोड़े हैं। बोले कि ये वो चीज है, जो आप छोड़ना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि ये वो चीजें हैं, जिन्हें आप छोड़ना चाहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि आज टीम में दो बदलाव किए गए हैं। उन्होंने कहा कि आज ड्वोन ब्रावो और शिवम दुबे नहीं खेल रहे हैं, वहीं डेवोन कॉन्वे और सिमरजीत सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। हालांकि ये साफ नहीं है कि जो दो खिलाड़ी बाहर हुए हैं, वो इंजरी के कारण बाहर हैं या फिर प्रदर्शन के आधार पर बाहर किए गए हैं।
चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग इलेवन : रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, डेवोन कॉनवे, अंबाती रायुडू, सिमरजीत सिंह, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान विकेट कीपर), मिशेल सेंटनर, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी, महेश थीक्षाना
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन : अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेट कीपर), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन