Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2022, MI vs RR Head to head: मुंबई और राजस्थान के बीच रही है कांटे की टक्कर, जानें क्या पिछला रिकॉर्ड

IPL 2022, MI vs RR Head to head: मुंबई और राजस्थान के बीच रही है कांटे की टक्कर, जानें क्या पिछला रिकॉर्ड

इस सीजन में मुंबई और राजस्थान की टीमें अबतक सिर्फ एक-एक मैच ही खेली है। एक तरह पांच बार की चैंपियन मुंबई की शुरुआत हार से हुई है तो वहीं राजस्थान की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर टूर्नामेंट में अपना विजयी आगाज किया है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : April 02, 2022 19:02 IST
IPL 2022, MI vs RR, Head to head, Mumbai vs Rajasthan, cricket, sports, IPL
Image Source : IPLT20.COM IPL 2022 MI vs RR, Head to head

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 9वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। सीजन-15 के दूसरे डबल हेडर का यह पहला मैच होगा। दोनों ही टीमें इस मुकाबले के लिए मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में एक दूसरे भिड़ेगी। इस सीजन में मुंबई और राजस्थान की टीमें अबतक सिर्फ एक-एक मैच ही खेली है। एक तरह पांच बार की चैंपियन मुंबई की शुरुआत हार से हुई है तो वहीं राजस्थान की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर टूर्नामेंट में अपना विजयी आगाज किया है।

ऐसे में मुंबई इंडियंस की कोशिश होगी कि वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मैच में मिली हार को भुलाकर जीत की पटरी पर लौटे जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम चाहेगी कि वह अपने जीत के लय को बरकरार रखे। हालांकि उससे पहले आइए जानते हैं आईपीएल में दोनों टीमों के बीच क्या है पिछला रिकॉर्ड-

MI vs RR, Head to Head

आईपीएल के इतिहास के मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टीम कुल 26 बार एक दूसरे से टकराई है। इस दौरान दोनों के बीच मुकाबला टक्कर का रहा है। इन 26 मैचों में से 14 मुकाबलों में मुंबई की टीम ने जीत हासिल की है जबकि 12 मैच राजस्थान ने जीते हैं। पिछले पांच मैचों के नतीजों पर नजर डालें तो तीन में मुंबई और दो में राजस्थान की टीम ने जीत हासिल की है।

वहीं पिछले सीजन में दोनों ही टीमें एक दूसरे के खिलाफ दो मैच खेली थी जिसमें मुंबई की टीम ने दोनों जीते थे जबकि डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी पर दोनों के बीच एके मैच खेला गया है और मुंबई ने ही इस मैच को जीता है।

ऐसे में इन आंकड़ों को देखा जाए तो आज के मुकाबले में राजस्थान की टीम को मुंबई के खिलाफ संभल कर खेलने की जरुरत होगी।

https://www.iplt20.com/video/41802/jasprit-bumrahs-impressive-spell-of-317

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement