इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 59वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस के साथ है। दोनों टीमें टूर्नामेंट में दूसरी बार एक दूसरी से भिड़ी रही है। सीजन-15 में खेले गए मुकाबले में सीएसके की टीम ने मुंबई को हराया था। ऐसे में मुंबई की इंडियंस की कोशिश होगी कि वह अपने पिछली हार का बदला लें। हालांकि दोनों टीमें इस सीजन के प्लेऑफ की रेस बाहर हो चुकी है।
इस सीजन में सीएसके और मुंबई दोनों के लिए यह 12वां मैच होगा। इससे पहले खेले गए 11 मैचों में डिफेंडिंग चैंपियन सीएसके की टीम ने सिर्फ 4 मैचों में जीत जीत हासिल की है। वहीं मुंबई इंडियंस इतने ही मैचों में सिर्फ दो बार जीत का स्वाद चखा है।
यह भी पढ़ें- IPL 2022: अश्विन ने किया खुलासा, इस वजह से दिल्ली के खिलाफ की थी तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी
ऐसे में आईपीएल की इस दो सबसे सफल टीमों के बीच होने वाला आज का यह काफी रोमांचक होने की उम्मीद होगी लेकिन उससे पहले आइए जानते हैं इस लीग में क्या है दोनों टीमों के बीच का रिकॉर्ड-
CSK vs MI, Head to Head
सीएसके और मुंबई की टीमें इस लीग की सबसे सफल टीमों में से एक है। मुंबई ने पांच बार आईपीएल में खिताबी जीत हासिल की है। वहीं सीएसके ने चार बार खिताब जीतने का कारनामा किया है। यही वजह है जब दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में एक दूसरे भिड़ती है तो मुकाबला टक्कर का होता है।
यह भी पढ़ें- IPL 2022 DC vs RR: राजस्थान रॉयल्स को दिल्ली कैपिटल्स से मिली करारी हार, Points Table का क्या है ताजा हाल
इस लीग में मुंबई और सीएसके की टीम कुल 34 बार एक दूसरे से भिड़ चुकी है। इस में 14 बार चेन्नई के खेमे ने जीत हासिल किया जबकि 19 मैचों में मुंबई ने बाजी मारी है। वहीं दोनों टीमों के बीच खेले पिछले पांच मैचों के नतीजों को देखें तो उसमें सीएसके ने तीन जबकि मुंबई ने दो में जीत दर्ज की।
हालांकि दोनों टीमें इस सीजन के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है लेकिन आज के मैच में मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद होगी।