Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2022 Mega Auction : ये 33 खिलाड़ी पहले ही ​बिके, नीलामी में नहीं आएंगे

IPL 2022 Mega Auction : ये 33 खिलाड़ी पहले ही ​बिके, नीलामी में नहीं आएंगे

आईपीएल में इस बार दस टीमें खेलती हुई नजर आने वाली हैं। इससे पहले आठ टीमें थीं। बीसीसीआई ने आठ पुरानी टीमों को मौका दिया था कि वे अपने कोई भी चार खिलाड़ी रिटेन कर लें। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : January 30, 2022 11:56 IST
MS Dhoni-Rohit Sharma
Image Source : GETTY IMAGES MS Dhoni-Rohit Sharma

Highlights

  • 12 और 13 फरवरी को बेंगलोर में होगा आईपीएल का मेगा ऑक्शन
  • इस बार आईपीएल में टीमों की संख्या आठ से बढ़कर हो गई है दस
  • लखनऊ और अहमदाबाद ने भी अपने खिलाड़ियों का कर दिया है ऐलान

IPL 2022 Mega Auction Update News : आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन की तारीख करीब आ रही है। इस बार मेगा ऑक्शन दो दिन तक चलेगा। बेंगलोर में 12 और 13 फरवरी को मेगा ऑक्शन होगा, इसी दिन पता चलेगा कि कौन सा खिलाड़ी किस टीम के साथ खेलेगा। इसके लिए टीमें अपनी अपनी तैयारी में जुट गई हैं। रणनीति बनाई जा रही है और तय किया जा रहा है कि टीमें किस खिलाड़ी पर निशाना साधेंगी। मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम देने वाले खिलाड़ी  भी इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि उन्हें कौन सी टीम कितनी बड़ी रकम में खरीदेगी। हालांकि इस बार कुल 33 खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो पहले ही बि​क चुके हैं और वे मेगा ऑक्शन में नहीं जाएंगे। 

यह भी पढ़ें : IPL 2022 Mega Auction: एक टीम की ओपनिंग जोड़ी तैयार, 2 के पास कोई भी नहीं

आईपीएल में इस बार दस टीमें खेलती हुई नजर आने वाली हैं। इससे पहले आठ टीमें थीं। बीसीसीआई ने आठ पुरानी टीमों को मौका दिया था कि वे अपने कोई भी चार खिलाड़ी रिटेन कर लें। इसके बाद 30 नवंबर को कुछ टीमों ने चार तो कुछ न उसे कम खिलाड़ी रिटेन कर लिए थे। इसके बाद दो नई टीमों को मौका मिला। जो खिलाड़ी रिलीज किए जा चुके थे, उनमें से लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें तीन तीन खिलाड़ी मेगा ऑक्शन से पहले अपने साथ कर सकती हैं। इसके बाद इन दोनों ने भी तीन तीन खिलाड़ी अपने पाले में कर लिए। आठ टीमें ने कुल मिलाकर 27 खिलाड़ी ​रिटेन कर लिए थे, इसके बाद इन टीमों के तीन तीन खिलाड़ी यानी अब 33 खिलाड़ी ऐसे हो गए हैं, जो मेगा ऑक्शन में नहीं जाएंगे और उनकी टीम और रकम भी तय हो गई है। लेकिन बाकी जो भी खिलाड़ी अब आईपीएल खेलना चाहते हैं, उन्हें मेगा ऑक्शन में शामिल होना होगा और उसके बाद उन पर बोली लगेगी। 

यह भी पढ़ें : IPL News : रो​हित शर्मा के नाम दर्ज है ये अनोखा रिकॉर्ड, आप नहीं जानते होंगे

सीएसके के रिटेन खिलाड़ी लिस्ट : रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी, रुतुराज गायकवाड़

​दिल्ली कै​पिटल्स के रिटेन खिलाड़ी लिस्ट : रिषभ पंत, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ, एनरिक नोर्खिया
केकेआर के रिटेन खिलाड़ी लिस्ट : आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेशन अय्यर, सुनील नारायण
मुंबई इंडियंस रिटेन खिलाड़ी लिस्ट : रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, कायरन पोलार्ड, सूर्य कुमार यादव
राजस्थान रॉयल्स के रिटेन खिलाड़ी लिस्ट : संजू सैमसन, जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल
आरसीबी के रिटेन खिलाड़ी लिस्ट : विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज
सनराइजर्स हैदराबाद के रिटेन खिलाड़ी लिस्ट : केन विलियमसन, अब्दुल समद, उमरान मलिक
पंजाब किंग्स के रिटेन खिलाड़ी लिस्ट : मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह
लखनऊ सुपरजाइंट्स के रिटेन खिलाड़ी लि​स्ट : केएल राहुल, मार्कस स्टॉयनिस, रवि बिश्ननाई
अहमदाबाद के रिटेन खिलाड़ी लिस्ट : हार्दिक पांड्या, राशिद खान, शुभमन गिल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement