Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2022 Mega Auction: सजने को तैयार है खिलाड़ियों का बाजार, 10 टीमें करेंगी 590 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला

IPL 2022 Mega Auction: सजने को तैयार है खिलाड़ियों का बाजार, 10 टीमें करेंगी 590 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला

आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन की नीलामी में देश-विदेश के कुल 590 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिन पर कुल 10 टीमें बोली लगाएगी।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: February 03, 2022 15:58 IST
IPL 2022,IPL 2022 auction,BCCI,IPL,IPL 2022 retained players,IPL 2022 auction players list,IPL 2022 - India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@IPLT20 IPL auction

Highlights

  • आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन का आयोजन 12 और 13 फरवरी को किया जाएगा
  • आईपीएल के इस मेगा ऑक्शन में कुल 590 खिलाड़ियों का नाम शामिल किया गया है
  • सीजन-15 के लिए कुल 10 टीमें इन 590 खिलाड़ियों पर बोली लगाएगी

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में किया जाएगा। 20 जनवरी को मेगा ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख थी। रजिस्ट्रेशन के आखिरी दिन तक मेगा ऑक्शन के लिए कुल 1214 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें भारतीय, विदेशी और कई सारे अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल थे। हालांकि बीसीसीआई ने ऑक्शन के लिए सिर्फ 590 खिलाड़ियों के नाम को जारी किया है।

वहीं आईपीएल के 15वें सीजन में दो नई फ्रेंचाइजी लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें भी शामिल होगी। सीजन-15 से पहले इन दोनों टीमों ने अपने तीन-तीन खिलाड़ियों को ड्राफ्ट में शामिल किया गया। इसके अलावा बांकी 8 टीमों ने भी मेगा ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है।

ऐसे में आइए जानते हैं मेगा ऑक्शन के लिए कितने खिलाड़ियों ने कराया है अपना रजिस्ट्रेशन, किन-किन टीमों ने कितने खिलाड़ियों को किया रिटेन और किसके पर्स में बची है कितनी रकम-

कहां होगा मेगा ऑक्शन ?

आईपीएल 2022 के लिए मेगा का ऑक्शन का आयोजन 12 और 13 फरवरी को किया जाएगा। इस साल का मेगा ऑक्शन बेंगलुरु में आयोजित की जा रही है जिसमें पिछले आठ फ्रेंचाइजी के अलावा दो नई टीम अहमदाबाद और लखनऊ भी हिस्सा ले रही है। वहीं इस ऑक्शन का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा जबकि लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगा।

मेगा ऑक्शन में कितने खिलाड़ियों पर लगेगी बोली ?

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के लिए मेगा ऑक्शन में कुल 590 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। इसमें 370 भारतीय खिलाड़ियों के नाम शामिल है जबकि 220 विदेशी खिलाड़ियों पर सभी 10 फ्रेंचाइजी अपना दांव लगाएगी। वहीं इन 590 खिलाड़ी में 228 ऐसे हैं जो जिनका इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू हो चुका है यानी की वह कैप्ड खिलाड़ी की श्रेणी में हैं, जबकि 355 खिलाड़ी अनकैप्ड हैं जिन्होंने अपने देश के लिए इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है।

वहीं 7 खिलाड़ी एसोसिएट देशों के भी हैं जो आईपीएल के 15वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन में हिस्सा ले रहे हैं।

किस टीम ने किए कितने खिलाड़ियों को रिटेन ?

आईपीएल 14वें सीजन तक टूर्नामेंट में सिर्फ 8 टीमें हिस्सा लेती थी लेकिन इस साल से दो नई टीमों को जोड़ा गया है। ऐसे में मेगा ऑक्शन से पहले बीसीसीआई ने सभी टीमों को चार-चार खिलाड़ी को रिटेन करने के लिए कहा। इस चार खिलाड़ियों में दो भारतीय और दो विदेशी हो सकते थे, या फिर चार भारतीय खिलाड़ी भी हो सकते थे लेकिन दो से अधिक विदेशी खिलाड़ी को रिटेन करने की अनुमति नहीं थी।

वहीं मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों को मिलाकर कुल 34 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है जो इस प्रकार है-

टीम रिटेन किए गए खिलाड़ियों की संख्या
CSK 4
MI 4
DC 4
KKR 4
RCB 3
RR 3
SRH 3
PBKS 3
Lucknow 3
Ahmedabad 3

फ्रेंचाइजियों के द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नाम- 

चेन्नई सुपर किंग्स- रवींद्र जडेजा (16 करोड़), एमएस धोनी (12 करोड़), मोईन अली (8 करोड़), रुतुराज गायकवाड़ (6 करोड़)।

कोलकाता नाइट राइडर्स-  आंद्रे रसेल (12 करोड़, 16 करोड़ पर्स से कटेंगे), वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़, 12 करोड़ पर्स से कटेंगे), वेंकटेश अय्यर (8 करोड़), सुनील नरेन (6 करोड़)।

सनराइजर्स हैदराबाद- केन विलियमसन (14 करोड़), अब्दुल समद (4 करोड़), उमरान मलिक (4 करोड़)।

मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (16 करोड़), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़), कीरोन पोलार्ड (6 करोड़)।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- विराट कोहली (15 करोड़), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़), मोहम्मद सिराज (7 करोड़)

दिल्ली कैपिटल्स- ऋषभ पंत (16 करोड़), अक्षर पटेल (9 करोड़, 12 करोड़ पर्स से कटेंगे), पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़, पर्स से 8 करोड़ काटे जाएंगे), एनरिक नॉर्टजे (6.5 करोड़)।

राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन (14 करोड़), जोस बटलर (10 करोड़), यशस्वी जायसवाल (4 करोड़)।

पंजाब किंग्स- मयंक अग्रवाल (12 करोड़, पर्स से कटेंगे 14 करोड़), अर्शदीप सिंह (4 करोड़)।

लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल (17 करोड़ रुपये), मार्कस स्टोइनिस (9.2 करोड़ रुपये), रवि बिश्नोई (4 करोड़ रुपये)।

अहमदाबाद- हार्दिक पांड्या (15 करोड़ रुपये), राशिद खान (15 करोड़ रुपये), शुभमन गिल (8 करोड़ रुपये)

फ्रेंचाइजी के पास मेगा ऑक्शन के लिए उनके पर्स में बची रकम-

टीम मेगा ऑक्शन के लिए बची रकम
CSK 48 करोड़
MI 48 करोड़
DC 47.5 करोड़
KKR 48 करोड़
RCB 57 करोड़
RR 62 करोड़
SRH 68 करोड़
PBKS 72 करोड़
Lucknow 59.8 करोड़
Ahmedabad 73 करोड़

RTM कार्ड- आईपीएल 2022 के इस मेगा ऑक्शन में इस साल राइट टू मैच का विकल्प नहीं है।

मेगा ऑक्शन नहीं दिखेंगे यह स्टार-

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी थे जिनकी नाम की चर्चा खूब हो रही थी। हालांकि उन्होंने सभी तरह के अटकलों पर विराम लगाते हुए साफ कर दिया कि वह आईपीएल के 15वें सीजन में हिस्सा नहीं लेंगे और उन्होंने मेगा ऑक्शन के लिए ड्रॉफ्ट में अपने नाम को नहीं डाला है। इस लिस्ट में दिग्गज क्रिस गेल, मिचेल स्टार्क और बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है।

इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स के लिए पिछली बार 15 करोड़ में बिके युवा तेज गेंदबाज काइल जैमीसन भी मेगा ऑक्शन में हिस्सा नहीं ले रहे हैं

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement