Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2022: आरसीबी के लिए पहले ही मैच में मैक्सवेल ने मचाया धमाल, 'सुपरमैन' बनकर किया सनसनीखेज रनआउट

IPL 2022: आरसीबी के लिए पहले ही मैच में मैक्सवेल ने मचाया धमाल, 'सुपरमैन' बनकर किया सनसनीखेज रनआउट

मुंबई की पारी के 9वें ओवर की पांचवीं गेंद पर नए बल्लेबाज तिलक वर्मा एक चुराने का प्रयास कर रहे थे लेकिन मैक्सवेल के बेहतरीन प्रयास से उन्हें पवेलियन वापस जाना पड़ा।

Written by: India TV Sports Desk
Published : April 09, 2022 20:50 IST
IPL 2022, Glenn Maxwell, Tilak verma, RCB vs MI, cricket, sports
Image Source : TWITTER Glenn Maxwell

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के धाकड़ खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने धमाल मचा दिया है। मैक्सवेल ने फील्डिंग के दौरान मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तिलक वर्मा को इस तरह से रन आउट किया कि अब हर जगह उनकी चर्चा हो रही है। दरअसल मुंबई की पारी के 9वें ओवर की पांचवीं गेंद पर नए बल्लेबाज तिलक वर्मा एक चुराने का प्रयास कर रहे थे लेकिन मैक्सवेल के बेहतरीन प्रयास से उन्हें पवेलियन वापस जाना पड़ा।

अपनी पारी की तीसरी गेंद पर तिलक वर्मा एक रन चुराने की कोशिश में, इस दौरान वह जब नॉन स्ट्राइक एंड पर क्रिज तक पहुंचते उससे पहले मैक्सवेल ने हवा में तैरते हुए अपने शानदार थ्रो विकेट की गिल्लियों को बिखेर दिया। इस तरह तीन गेंद खेलने वाले तिलक वर्मा बिना कोई रन बनाए पेविलियन वापस लौटने को मजबूर गए।

आपको बता दें कि मैक्सवेल आरसीबी के लिए इस सीजन में अपना पहला मैच खेलने उतरे हैं। इससे पहले उनकी टीम ने तीन मैच खेल चुकी है जिसमें उसने दो में जीत हासिल की है जबकि एक मुकाबले में हार उसे हार का सामना करना पड़ा है। 

वहीं मैक्सवेल अपनी शादी के कारण टीम के शुरुआती मैच में नहीं खेल पाए थे, जिन्हे आज के मुकाबले में रदरफोर्ड की जगह टीम में शामिल किया गया है। सीजन-15 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मुकाबले में आरसीबी की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement