Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. Live Streaming IPL 2022, KKR vs RR: कब, कहां और कैसे देखें कोलकाता और राजस्थान के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

Live Streaming IPL 2022, KKR vs RR: कब, कहां और कैसे देखें कोलकाता और राजस्थान के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

आईपीएल 2022 के 47वें मुकाबले में आमने-सामने हैं कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स। दोनों टीमों का इस सीजन में यह 10वां मैच होगा।

Written by: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : May 02, 2022 11:00 IST
IPL 2022 में केकेआर और...
Image Source : IPL IPL 2022 में केकेआर और राजस्थान के बीच हुई पिछली भिड़ंत में रॉयल्स ने बाजी मारी थी

Highlights

  • केकेआर और राजस्थान के बीच सीजन की यह दूसरी भिड़ंत
  • केकेआर ने 9 में से 3 और राजस्थान ने 9 में 6 मैचों में दर्ज की जीत
  • लगातार पांच मैचों में हारकर आई केकेआर, राजस्थान को मुंबई ने दी थी मात

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 47वें मुकाबले में आमने-सामने हैं कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR)। दोनों ही टीमों का यह इस सीजन का 10वां मैच होगा। इससे पहले केकेआर 9 में से 6 मैच हार चुकी है और तीन जीती है। वहीं राजस्थान ने 9 में से 6 मैचों में जीत दर्ज की है और तीन में उसे हार मिली है। श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली कोलकाता पिछले 5 मैच लगातार हारकर इस मैच में उतरेगी तो राजस्थान भी पिछले मैच में मुंबई से हारकर आई है।

पॉइंट्स टेबल में राजस्थान 6 जीत के बाद 12 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है। दूसरी तरफ कोलकाता की टीम 6 हार और तीन जीत के बाद 6 अंकों के साथ 8वें स्थान पर है। आज के मुकाबले में अगर राजस्थान जीतती है तो वह पॉइंट्स टेबल में लखनऊ सुपर जायंट्स को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। वहीं अगर कोलकाता अपने लगातार हार के क्रम को तोड़ जीत की पटरी पर लौटती है तो वह 8 अंकों के साथ पंजाब को पछाड़कर 7वें स्थान पर आ सकती है।

आइए अब जानते हैं इन दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां:-

केकेआर और राजस्थान दोनों टीमें पिछला मैच हारकर आई हैं और ऐसे में जीतने के लिए दोनों जोर लगाएंगी

Image Source : IPL
केकेआर और राजस्थान दोनों टीमें पिछला मैच हारकर आई हैं और ऐसे में जीतने के लिए दोनों जोर लगाएंगी

कहां खेला जाएगा कोलकाता और राजस्थान के बीच का मुकाबला ?

कोलकाता और राजस्थान के बीच आईपीएल 2022 का 47वां मैच 2 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

कब शुरू होगा कोलकाता और राजस्थान के बीच का मैच ?

इस मुकाबले का लाइव एक्शन भारतीय समयानुसार 2 मई की शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, जबकि 7 बजे मैच का टॉस किया जाएगा।

IPL 2022 KKR vs RR, Match 47 Preview: मजबूत राजस्थान के सामने कोलकाता के लिए जीत की पटरी पर लौटने की चुनौती

कहां देख सकते हैं कोलकाता और राजस्थान के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट ?

कोलकाता और राजस्थान के बीच मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 3 एचडी पर किया जाएगा।

कहां देख देख सकते हैं कोलकाता और राजस्थान के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग ?

कोलकाता और राजस्थान के बीच मुकाबले का लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar, Jio TV, और, Airtel TV देखा जा सकता है।

इसके अलावा आईपीएल 2022 के सभी मैचों से जुड़ी अहम जानकारी आपको इंडिया टीवी स्पोर्ट्स पर भी मिलेगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement