Highlights
- गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच सीजन की दूसरी भिड़ंत
- गुजरात को हैदराबाद से ही मिली थी एकमात्र हार
- गुजरात और हैदराबाद के बीच पहले स्थान की जंग
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 40वें मुकाबले में आमने-सामने हैं गुजरात टाइटंस (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)। गुजरात टाइटंस को इस सीजन में अभी तक एकमात्र हार का सामना हैदराबाद के ही करना पड़ा है। वहीं शुरुआती दो मुकाबले गंवाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम लगातार पांच मैचों में जीत दर्ज कर चुकी है। गुजरात ने भी 7 मैचों में से 6 मैचों में जीत दर्ज की है।
पॉइंट्स टेबल में गुजरात 6 जीत के बाद 12 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है। हैदराबाद की टीम 5 जीत के बाद 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। आज के मुकाबले में अगर गुजरात जीतती है तो वह पॉइंट्स टेबल में राजस्थान को पछाड़कर पहले स्थान पर पहुंच जाएगी। वहीं अगर हैदराबाद एक बार फिर गुजरात को हराती है तो हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली टीम टीम पहली बार टॉप-2 से हटकर तीसरे स्थान पर आ जाएगी और SRH टॉप पर पहुंच जाएगी।
आइए अब जानते हैं इन दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां:-
कहां खेला जाएगा गुजरात और हैदराबाद के बीच का मुकाबला ?
गुजरात और हैदराबाद के बीच आईपीएल 2022 का 40वां मैच 27 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
कब शुरू होगा गुजरात और हैदराबाद के बीच का मैच ?
इस मुकाबले का लाइव एक्शन भारतीय समयानुसार 27 अप्रैल की शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, जबकि 7 बजे मैच का टॉस किया जाएगा।
GT vs SRH Live Score Updates, IPL 2022: गुजरात और हैदराबाद के बीच होगी टॉप पोजीशन की जंग
कहां देख सकते हैं गुजरात और हैदराबाद के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट ?
गुजरात और हैदराबाद के बीच मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 3 एचडी पर किया जाएगा।
कहां देख देख सकते हैं गुजरात और हैदराबाद के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग ?
गुजरात और हैदराबाद के बीच मुकाबले का लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar, Jio TV, और, Airtel TV देखा जा सकता है।
इसके अलावा आईपीएल 2022 के सभी मैचों से जुड़ी अहम जानकारी आपको इंडिया टीवी स्पोर्ट्स पर भी मिलेगी।