Highlights
- IPL 2022 की पिछली भिड़ंत में चहल ने केकेआर के खिलाफ हैट्रिक ली थी
- राजस्थान 9 में 6 और केकेआर 9 में से 3 मैच जीती है
- ड्रीम 11 टीम में जोस बटलर और युजवेंद्र चहल पर होंगी सबकी नजरें
IPL 2022 के 47वें मैच में 2 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होना है। कोलकाता आईपीएल के इस सीजन में दूसरी बार राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी। पिछली बार जब वे भिड़े थे, तब राजस्थान ने कोलकाता को 7 रन से हराया था। नाइट राइडर्स फिलहाल आईपीएल 2022 की अंक तालिका में 8वें स्थान पर है, जबकि राजस्थान रॉयल्स तीसरे नंबर पर है।
केकेआर ने इस सीजन अब तक नौ मैच खेले। इनमें से वह सिर्फ 3 ही जीत पाई है। वहीं राजस्थान ने भी अब तक 9 मैच ही खेले हैं, लेकिन वह 6 मैच जीतने में सफल रही है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना आखिरी मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था। दिल्ली कैपिटल्स ने केकेआर को उस मैच में 4 विकेट से हराया। दूसरी तरफ राजस्थान ने अपना आखिरी मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था। मुंबई ने उस मैच में राजस्थान को 5 विकेट से हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की थी।
आइए अब जानते हैं कि आज के मुकाबले में आप अपनी फैंटेसी टीम में किन 11 खिलाड़ियों को शामिल कर सकते हैं। आज हम आपको दो विकल्प देंगे आप दो टीम भी बना सकते हैं और दो में से किसी एक विकल्प की टीम को भी चुन सकते हैं। दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-
Dream 11 टीम नंबर 1
विकेटकीपर- जोस बटलर (कप्तान), संजू सैमसन। बल्लेबाज- श्रेयस अय्यर, देवदत्त पडिक्कल, नितीश राणा। ऑलराउंडर- आंद्रे रसेल, रविचंद्रन अश्विन, सुनील नरेन (उप कप्तान), गेंदबाज- युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, टिम साउदी।
Dream 11 टीम नंबर 2
विकेटकीपर- जोस बटलर, संजू सैमसन। बल्लेबाज- श्रेयस अय्यर (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, नितीश राणा, शिमरोन हेटमायर, एरोन फिंच। ऑलराउंडर- आंद्रे रसेल, डेरिल मिशेल। गेंदबाज- युजवेंद्र चहल (उप कप्तान), उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।
आज के मैच की संभावित प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स: एरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा।
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन।