Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2022: केकेआर को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ यह स्टार खिलाड़ी

IPL 2022: केकेआर को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ यह स्टार खिलाड़ी

रसिख सलाम को केकेआर की टीम ने सीजन-15 के लिए उन्हें 20 लाख के बेस प्राइस में खरीदा था। 

Written by: India TV Sports Desk
Published on: April 15, 2022 18:03 IST
IPL 2022, KKR, Kolkata Knight Riders, Rasikh Salam, Harshit Rana, sports, cricket - India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM/BCCI Kolkata Knight Riders

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में शानदार खेल का प्रदर्शन कर रही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज रसिख सलाम लोअर बैक इंजुरी के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। रसिख इस सीजन में कुल दो मैचों में केकेआर के लिए मैदान पर उतरे थे जिसमें उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। रसिख सलाम को केकेआर की टीम ने सीजन-15 के लिए उन्हें 20 लाख के बेस प्राइस में खरीदा था। वहीं अब केकेआर ने रसिख सलाम की जगह हर्षित राणा को टीम को शामिल किया है। 

आपको बता दें कि केकेआर की टीम ने इस सीजन में कुल पांच मैच खेल चुकी है। इस दौरान टीम ने तीन मैचों में जीत हासिल की है जबकि उसे दो मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। इस तरह वह 6 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर काबिज है।

यह भी पढ़ें- क्रिकेट से संन्यास पर मिताली राज का बड़ा बयान, अब इस टीम के लिए मैदान पर आएंगी नजर

वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स अब सीजन-15 में अपना छठा मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी, जिसमें इस साल के टूर्नामेंट में सिर्फ दो मैचों में जीत हासिल की है।

केकेआर के रसिख सलाम के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी आईपीएल 2022 से बाहर हो गए हैं। चाहर को सीएसके की टीम ने मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ की बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था। 

यह भी पढ़ें- SRH vs KKR : आज इन 5 खिलाड़ियों पर रखें नजर, आपकी टीम में हैं कि नहीं

सीजन-15 के शुरू होने से पहले कहा जा रहा था कि चाहर सीएसके के लिए वापसी कर सकते हैं लेकिन वह चोट से पूरी तरह नहीं उभर पाए और अब टीम के लिए इस साल मैदान पर नहीं उतर पाएंगे। चाहर के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद उनकी जगह किस खिलाड़ी को लाया जाएगा इसकी घोषणा अभी नहीं की गई है।

इस सीजन में सीएसके की टीम ने अब तक कुल पांच मैच खेली जिसमें से उसे चार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है जबकि वह सिर्फ एक मैच में जीत हासिल कर सकी है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement