Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2022 : केविन पीटरसन ने राजस्थान रॉयल्स से की गुजरात टाइटंस की तुलना, जानिए क्या कहा

IPL 2022 : केविन पीटरसन ने राजस्थान रॉयल्स से की गुजरात टाइटंस की तुलना, जानिए क्या कहा

टीम पहली बार आईपीएल का हिस्सा बनी है और अब तक टीम ने अपने आठ मैच खेले हैं। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published : April 30, 2022 16:12 IST
Kevin Pietersen
Image Source : GETTY IMAGES Kevin Pietersen

Highlights

  • आईपीएल 2022 में पहली बार खेलती हुई नजर आ रही है जीटी की टीम
  • गुजरात टाइटंस की टीम अभी तक केवल एक ही मैच हारी है इस साल
  • शेन वार्न की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स से की जीटी की तुलना

आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टीम पहली बार आईपीएल का हिस्सा बनी है और अब तक टीम ने अपने आठ मैच खेले हैं। इसमें से टीम ने सात मैच अपने नाम किए हैं और 14 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक पर चल रही है। अब तक के आंकड़े देखें तो पता चलता है कि गुजरात टाइटंस की टीम प्लेआफ में क्वालीफाई करने की सबसे मजबूत दावेदार है। इस बीच केविन पीटरसन ने गुजरात टाइटंस की जमकर तारीफ की है। 

 

पीटरसन बोले, पहले सीजन की राजस्थान रॉयल्स जैसी नजर आ रही है गुजरात टाइटंस

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन को कहा गुजरात टाइटंस में 2008 खिताब विजेता राजस्थान रॉयल्स की झलक दिखती है, जो आईपीएल के मौजूदा सीजन में लगातार मैच जीतने के तरीके निकाल रही है। केविन पीटरसन को लगता है कि अगर कागज पर देखा जाए तो नई टीम सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं है, लेकिन उसके पास शानदार मानसिक मजबूती है और ऐसा ही 2008 में दिवंगत शेन वार्न की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स के साथ था। टाइटंस की कप्तान भारत के आलराउंडर हार्दिक पंड्या कर रहे हैं और टीम अपने पहले ही सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम ने आठ मैचों में महज 
एक मैच गंवाया है और अंक तालिका में टॉप पर है। 

गुजरात टाइटंस की टीम को रोकना होगा मुश्किल
पीटरसन ने बेटवे के लिए लिखा कि इस समय यह दिखता है कि गुजरात टाइटन्स को आईपीएल में रोकना मुश्किल होगा। जब मैंने उनकी टीम देखी थी तो मुझे नहीं लगा था कि वे तालिका में टॉप पर होंगे लेकिन अब वे शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह मुझे राजस्थान रॉयल्स की याद दिलाती है जब उन्होंने शेन वार्न की अगुआई में 2008 में खिताब जीता था। वह कागज पर सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं थी लेकिन हर कोई जानता था कि वे क्या कर रहे थे और उनकी मानसिकता शानदार थी। 

(Bhasha inputs)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement