Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2022: जॉनी बेयरस्टो ने बताया, टीम मैनेजमेंट के इस फैसले के कारण बदल गया है उनका खेल

IPL 2022: जॉनी बेयरस्टो ने बताया, टीम मैनेजमेंट के इस फैसले के कारण बदल गया है उनका खेल

बेयरस्टो मौजूदा टूर्नामेंट के लिए देर से पहुंचे और शुरुआत में मध्यक्रम में बल्लेबाजी की जहां उन्हें लय में आने के लिए जूझना पड़ा। टीम प्रबंधन ने इसके बाद उन्हें शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी का मौका दिया और कप्तान मयंक अग्रवाल ने मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने का फैसला किया।   

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: May 14, 2022 12:08 IST
ipl 2022, pbks vs rcb, Mayank Agarwal batting position, jonny bairstow, RCB vs PBKS, cricket, sports- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM/BCCI आरसीबी के खिलाफ मुकाबले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंजाब किंग्स के ओपनर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 60वें मैच में जॉनी बेयरस्टो ने पंजाब किंग्स के लिए 66 रनों की धमाकेदार पारी खेली। अपनी इस पारी में बेयरस्टो ने 29 गेंदों का सामना करते हुए चार चौकों और सात छक्के भी लगाए जिससे पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 54 रन से हराया। अपनी इस पारी के बाद बेयरस्टो ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैंने जिस तरह सलामी बल्लेबाजी से सामंजस्य बैठाया है उससे मैं खुश हूं। शीर्ष क्रम पर दोबारा खेलने का काफी लुत्फ उठा रहा हूं।’’ 

बेयरस्टो मौजूदा टूर्नामेंट के लिए देर से पहुंचे और शुरुआत में मध्यक्रम में बल्लेबाजी की जहां उन्हें लय में आने के लिए जूझना पड़ा। टीम प्रबंधन ने इसके बाद उन्हें शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी का मौका दिया और कप्तान मयंक अग्रवाल ने मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 

यह भी पढ़ें- IPL 2022: पंजाब के खिलाफ मिली हार के बाद हताश हुए फाफ डुप्लेसी

गुजरात टाइटंस के खिलाफ सलामी बल्लेबाज के रूप में पहले मुकाबले में बेयरस्टो सिर्फ एक रन ही बना सके लेकिन इसके बाद उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 56 और फिर शुक्रवार को 66 रन की पारी खेलकर फॉर्म में वापसी की। 

पिछले दो साल में बेयरस्टो ने इंग्लैंड के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में अधिकांश समय मध्यक्रम में बल्लेबाजी की है लेकिन कुछ मुकाबलों में उन्होंने पारी का आगाज भी किया है। जब जोस बटलर नहीं खेल रहे होते तो बेयरस्टो विकेटकीपर की भूमिका भी निभाते हैं। 

यह भी पढ़ें- VIDEO : विराट कोहली के पेट में लगी गेंद, पहले मुस्कराए और फिर करने लगे ऊपर वाले से बात

बेयरस्टो ने कहा, ‘‘इंग्लैंड के लिए खेलना और यहां खेलना दो बिलकुल अलग बाते हैं। मध्यक्रम में इंग्लैंड के लिए मुझे अलग भूमिका निभानी होती है और यहां आप आंकड़े देख सकते हो कि मैं पारी का आगाज करने का लुत्फ उठा रहा हू।’’ 

इनपुट- भाषा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement