Highlights
- जसप्रीत बुमराह बने 250 टी20 विकेट लेने वाले पहले भारतीय पेसर
- ओवरऑल बुमराह इस मुकाम तक पहुंचने वाले अश्विन के बाद दूसरे भारतीय
- जसप्रीत बुमराह के बाद भुवनेश्वर कुमार इस सूची में दूसरे नंबर पर
भारत के और आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टी20 क्रिकेट में 250 विकेट पूरे कर लिए हैं। IPL 2022 के 65वें मुकाबले में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की पारी की आखिरी गेंद पर वाशिंगटन सुंदर को क्लीन बोल्ड करके अपना टी20 क्रिकेट का 250वां विकेट झटका। वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। हालांकि, ओवरऑल गेंदबाजों में रविचंद्रन अश्विन 274 टी20 विकेट के बाद उनसे ऊपर हैं।
जसप्रीत बुमराह ने अपने 206वें टी20 मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की। आपको बता दें कि इसमें इंटरनेशन, डॉमेस्टिक और आईपीएल सभी टी20 मुकाबलों के आंकड़े हैं। बुमराह के नाम अब 206 टी20 मुकाबलों में 250 विकेट दर्ज हो गए हैं। अगर इस मामले में उनसे पीछे वाले भारतीय पेसर्स की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विनय कुमार और इरफान पठान उनसे पीछे हैं।
टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय पेसर
- जसप्रीत बुमराह- 250 विकेट*
- भुवनेश्वर कुमार- 223 विकेट
- जयदेव उनादकट- 201 विकेट
- विनय कुमार- 194 विकेट
- इरफान पठान- 173 विकेट
अश्विन हैं बुमराह से आगे
जबकि भारत की ओर से सबसे टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन हैं, जिन्होंने अब तक 274 विकेट झटके हैं। इसके अलावा टी20 में ओवरऑल दुनियाभर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ड्वेन ब्रावो हैं जिन्होंने 587 विकेट अपने नाम किए हैं। ब्रावो 183 विकेट के साथ आईपीएल के भी लीडिंग विकेट टेकर हैं। बुमराह के नाम टी20 इंटरनेशनल में 57 मैचों में 67 और 119 आईपीएल मैचों में 142 विकेट दर्ज हैं।
इस सीजन में इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने केकेआर के खिलाफ 4 ओवर में 10 रन देकर पांच विकेट झटके थे। यह आईपीएल में उनका पहला फाइव विकेट हॉल था। इस मैच की बात करें तो इस मैच में जसप्रीत बुमराह को उनके स्पेल की आखिरी और पारी की आखिरी गेंद पर विकेट मिला। उन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर वाशिंगटन सुंदर का विकेट लिया। हैदराबाद ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 193 रन बनाए। राहुल त्रिपाठी ने 76 रनों की शानदार पारी खेली।