Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2022 : कोविड पॉजिटिव आने के बाद कैसा था दिल्ली कैपिटल्स का माहौल, ललित यादव ने बताया

IPL 2022 : कोविड पॉजिटिव आने के बाद कैसा था दिल्ली कैपिटल्स का माहौल, ललित यादव ने बताया

कोविड-19 से प्रभावित दिल्ली ने बुधवार को पंजाब किंग्स को 57 गेंद शेष रहते हुए नौ विकेट से करारी शिकस्त दी थी। 

Edited by: Bhasha
Published on: April 21, 2022 17:30 IST
Lalit Yadav- India TV Hindi
Image Source : PTI Lalit Yadav

दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक ऑलराउंडर ललित यादव का मानना है कि जीत हमेशा पॉजिटिव माहौल पैदा करती है, भले ही आपने इस बीच गलतियां ही क्यों न की हों। कोविड-19 से प्रभावित दिल्ली ने बुधवार को पंजाब किंग्स को 57 गेंद शेष रहते हुए नौ विकेट से करारी शिकस्त दी थी। ललित यादव ने गेंदबाजी में योगदान दिया और 11 रन देकर दो विकेट लिए। इनमें शिखर धवन का विकेट भी शामिल है। 

ललित यादव ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले मैच से पहले कहा कि यह पूरी तरह से अलग माहौल था। आपको पता होता है जब आप जीत दर्ज करते हैं तो सब कुछ सकारात्मक लगता है। तब यह मायने नहीं रखता कि हमने कितनी गलतियां की हैं। उन्होंने कहा कि यह टीम के लिये वास्तव में बहुत अच्छी बात है, विशेषकर तब जबकि हमें दो दिन में अगला मैच खेलना है। हमने जो लय हासिल की वह वास्तव में महत्वपूर्ण है। हम अगले मैच में अधिक आत्मविश्वास के साथ उतरेंगे। दिल्ली की टीम में कोविड-19 के छह मामले पाए गये थे जिससे मैच को लेकर अनिश्चितता बन गई थी लेकिन ललित ने कहा कि खिलाड़ियों का पूरा ध्यान मैच पर केंद्रित था। 

उन्होंने कहा कि हमने सिर्फ खेल का आनंद लेने और अपना शत प्रतिशत योगदान देने पर बात की। हम केवल मैच पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे। हमने दूसरे दिन अभ्यास भी किया, इसलिए ऐसा नहीं था कि हमने अभ्यास नहीं किया हो। ललित ने कहा कि हमें केवल बस यह पक्के तौर पर पता नहीं था कि मैच होगा या नहीं, लेकिन हम अपनी क्षमताओं को लेकर आश्वस्त थे। अगले मैच के बारे में उन्होंने कहा कि वह राजस्थान की टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और अच्छी क्रिकेट खेल रही है लेकिन हम अपने खेल पर ध्यान देंगे और अपनी रणनीति पर अच्छी तरह से अमल करने की कोशिश करेंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement