Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2022: हार्दिक पंड्या ने राहुल तेवतिया की तारीफ में पढ़े कसीदे, बोले- जितनी तारीफ की जाए कम है

IPL 2022: हार्दिक पंड्या ने राहुल तेवतिया की तारीफ में पढ़े कसीदे, बोले- जितनी तारीफ की जाए कम है

गुजरात टाइटन्स ने IPL 2022 के 16वें मैच में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से मात दी। गुजरात की इस जीत के हीरो ऑलराउंडर राहुल तेवतिया रहे जिन्होंने आखिरी 2 गेंदों पर छक्के जड़े।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : April 09, 2022 10:59 IST
हार्दिक पंड्या 
Image Source : IPLT20.COM हार्दिक पंड्या 

मुंबई। गुजरात टाइटन्स ने IPL 2022 के 16वें मैच में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से मात दी। गुजरात की इस जीत के हीरो ऑलराउंडर राहुल तेवतिया रहे जिन्होंने आखिरी 2 गेंदों पर छक्के जड़ते हुए अपनी टीम को लगातार तीसरी जीत दिलाई। इस शानदार जीत के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने राहुल तेवतिया की जमकर प्रशंसा करते हुए शुक्रवार को कहा कि उन्होंने दबाव में लंबे शॉट खेलकर बेहतरीन प्रदर्शन किया। 

गुजरात को आखिरी ओवर में 19 रन चाहिए थे। ऐसे में तेवतिया ने ओडियन स्मिथ की अंतिम दो गेंदों पर छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलायी। पंड्या ने मैच के बाद कहा, ‘‘जिस तरह से मैच में उतार चढ़ाव आ रहे थे मैं तटस्थ बन गया था। तेवतिया की जितनी तारीफ की जाए कम है। क्रीज पर उतरते ही बड़े शॉट खेलना मुश्किल होता है तथा दबाव की परिस्थितियों में ऐसा करना बेहतरीन प्रदर्शन है।’’ 

GT vs PBKS Match : आईपीएल इतिहास में दूसरी बार हुआ ये कारनामा, देखिए VIDEO

पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने स्मिथ का बचाव करते हुए कि आखिरी ओवर में मैच किसी भी टीम के पक्ष में जा सकता था। अग्रवाल ने कहा, ‘‘यह कड़ा मैच था लेकिन हमने अच्छी चुनौती पेश की। हमने अच्छा स्कोर बनाया था। आखिरी ओवर में मैच किसी भी टीम के पक्ष में जा सकता था। हम पूरी तरह से ओडियन का समर्थन करते है। यह केवल क्रिकेट का एक मैच है।’’ शुभमन गिल को उनकी 96 रन की पारी के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

(With Bhasha inputs)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement