Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL में पहली हार झेलने के बाद हार्दिक पंड्या ने बताया कहां हुई चूक, हैदराबाद के गेंदबाजों के लिए भी कही ये बात

IPL में पहली हार झेलने के बाद हार्दिक पंड्या ने बताया कहां हुई चूक, हैदराबाद के गेंदबाजों के लिए भी कही ये बात

आईपीएल 2022 में लगातार तीन जीत के बाद हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस को चौथे मैच में हार झेलनी पड़ी। सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 8 विकेट से करारी शिकस्त दी।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : April 12, 2022 10:38 IST
हार्दिक पंड्या
Image Source : ट्विटर हार्दिक पंड्या

Highlights

  • गुजरात टाइटंस को मिली आईपीएल की पहली हार
  • सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात को 8 विकेट से हराया
  • हार्दिक पंड्या ने हार के बाद हैदराबाद की गेंदबाजी को सराहा

गुजरात टाइटंस को लगातार तीन जीत के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 21वें मुकाबले में सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद से आठ विकेट की करारी शिकस्त झेलने पड़ी। इस हार के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने हैदराबाद के गेंदबाजों की तारीफ की और अपनी हार के कुछ कारणों को बताया। आपको बता दें इस मैच में हार्दिक की नाबाद अर्धशतकीय पारी के बाद भी गुजरात की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 162 रन ही बना पाई थी। 

हैदराबाद ने कप्तान केन विलियमसन की 57 रन और निकोलस पूरन की 34 रन की पारी के दम पर पांच गेंद शेष रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था। मैच के बाद पुरस्कार समारोह में हार्दिक पंड्या ने कहा, ‘‘बल्लेबाजी के दौरान हमने सात से 10 रन कम बनाए, ये रन आखिरी में काफी मायने रखते हैं। गेंदबाजी में दो खराब ओवरों ने हमारा खेल बिगाड़ दिया।’’ 

हार्दिक ने आगे कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उन्होंने (हैदराबाद ने) आखिरी के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की। पिच पर असामान्य उछाल था और उनके गेंदबाज अलग-अलग लंबाई के हैं, जिससे उन्हें फायदा हुआ। जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की उसका श्रेय उन्हें दिया जाना चाहिए।’’ मैन ऑफ द मैच विलियमसन ने भी टीम के प्रदर्शन में सुधार पर खुशी जताई। 

IPL 2022 GT vs SRH: हैदराबाद ने रोका गुजरात का विजय रथ, चौथे मुकाबले में 8 विकेट से दी मात

हैदराबाद के कप्तान ने कहा कि, ‘‘हमने अच्छी गेंदबाजी की। बल्लेबाजी में लय हासिल करना मुश्किल था इसलिए हम साझेदारी बनाने की कोशिश कर रहे थे। टीम ने अच्छा सुधार किया है। इस लक्ष्य का पीछा करते समय हमें कुछ अटपटा करने की जगह सिर्फ साझेदारी बनाने पर ध्यान देने की जरूरत थी, जिसमें हम सफल रहे।’’ 

गौरतलब है कि चार मैचों में हैदराबाद की शुरुआत दो हार के बाद लगातार यह दूसरी जीत थी। इससे पहले ऑरेंज आर्मी ने डिफेंडिंग चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था। वहीं जीत की हैट्रिक लगाने के बाद गुजरात को आईपीएल में अपनी पहली हार का स्वाद चखना पड़ा। इस मैच के बाद हैदराबाद के 4 अंक हो गए हैं लेकिन वह पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर ही हैं। वहीं गुजरात की टीम 4 मैचों में 6 अंक के साथ तीसरे से पांचवें स्थान पर खिसक गई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement